U-19 Women’s T20 World Cup 2023: खिताबी मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन
U-19 Women’s T20 World Cup 2023: महिला अंडर-19 वर्ल्ड का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतयी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.
U-19 Women’s T20 World Cup 2023: महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 Women’s T20 World Cup 2023) का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. यह मैच पोचेफस्ट्रूम सेनवेस पार्क में खेला जा रहा है. फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय में दिखाई दी है. शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है. ऐसे में टीम का फाइनल मैच में जीतना ज़्याद मुश्किल नहीं होगा.
भारतीय टीम ने ऐसे की थी टूर्नामेंट की शुरुआत
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से की थी. इस मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम ने टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हुए यूनाइटेड अरब अमीरात को 122 रनों से करारी शिकस्त दी थी. फिर टीम ने ग्रुप के आखिरी मैच में स्कॉटलैं को हराया.
इसके बाद टीम ने सुपर सिक्स में एंट्री की. यहां टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से शिकस्त दी. फिर श्रीलंका को टीम ने 7 विकेट से हराया. इस तरह से टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. अब टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूज़ीलैंड का सामना करना था. भारतीय टीम ने अपने सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. अब फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की चुनौती है. इस फाइनल मैच के लिए ऐसी है दोनों की प्लेइंग इलेवन...
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगड़ी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हृषिता बसु, टिटस साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्श्ववी चोपड़ा, सोनम यादव.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
ग्रेस स्क्रिवन्स (कप्तान), लिबर्टी हीप, नियाम हॉलैंड, सेरेन स्माले (विकेटकीपर), चारिस पावेली, रियाना मैकडोनाल्ड गे, एलेक्सा स्टोनहाउस, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, सोफिया स्माले, हन्ना बेकर.
ये भी पढ़ें...