मुंबई: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार अंडर-19 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम कर लिया. ऐसा करने वाली भारत दुनिया की एकमात्र टीम बन गई. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रर्दशन पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा.
वर्ल्डकप का खिताब जीतने के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ी और टीम स्टाफ को इनाम राशि कि घोषणा की. बीसीसीआई ने टीम के सभी खिलाड़ियों को 30 लाख जबकि कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपए देने का एलान किया है. इसके अवाला कप्तान पृथ्वी शॉ को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने भी 25 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
एमसीए अध्यक्ष और भाजपा विधायक आशीष शेलार ने ट्वीट किया, ‘‘ अंडर-19 टीम को बहुत बधाई. एमसीए की तरफ से कप्तान और मुंबई के पृथ्वी शॉ को इनाम के रूप में 25 लाख रुपये. उम्मीद है कि यह युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा.’’
इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर रिकार्ड चौथी बार अंडर-19 विश्व कप जीता.