US Open 2022 में हिस्सा ले सकेंगे रूस और बेलारूस के खिलाड़ी, इस शर्त पर होगी एंट्री
United States Tennis Association ने रूस और बेलारूस के टेनिस खिलाड़ियों को यूएस ओपन खेलने की अनुमति दे दी है.
Russian ann Belarusian Players in US Open 2022: रूस (Russia) और बेलारूस (Belarus) के टेनिस खिलाड़ियों को इस साल होने वाले यूएस ओपन (US Open) में हिस्सा लेने की अनुमति मिल गई है. हालांकि ये खिलाड़ी अपने देशों के झंडे तले इस ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. इन्हें न्यूट्रल फ्लैग के सहारे टूर्नामेंट में एंट्री मिलेगी. गौरतलब है कि रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को इस महीने के आखिरी में होने वाले विंबलडन में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिली है.
यूएस टेनिस एसोसिएशन (USTA) ने एक बयान जारी कर बताया, 'अन्य ग्रैंड स्लैम, आईटीएफ, एटीपी, डब्ल्यूटीए की तरह ही यूएस टेनिस एसोसिएशन पहले भी रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की निंदा कर चुका है और अभी भी इस अकारण और अन्यायपूर्ण आक्रमण की आलोचना करता है. यूएसटीए रूस और बेलारूस के टेनिस फेडरेशन को इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) और इंटरनेशनल टीम प्रतियोगिताओं से बैन किए जाने व इन देशों के खिलाड़ियों को इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में न्यूट्रल फ्लैग के तले उतरने के निर्देश का समर्थन भी करता है.'
USTA Statement Regarding Russian and Belarusian Players:
— US Open Tennis (@usopen) June 14, 2022
यूएसटीए ने बयान में आगे कहा, 'हम मानते हैं कि प्रत्येक संगठन को अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब ने निर्णय लेने पड़ते हैं. यूएसटीए अपनी परिस्थितियों के आधार पर सभी योग्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीयता की परवाह किए बिना 2022 यूएस ओपन में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देता है.'
खेलों में जारी है रूस और बेलारूस का बहिष्कार
यूक्रेन पर हमले के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में रूस और बेलारूस का बहिष्कार जारी है. हमले के बाद ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अलग-अलग खेल संघों ने रूस और बेलारूस के खेल संघों को बैन कर दिया था. रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को कई बड़े टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने की भी अनुमति नहीं मिली थी. हालांकि इसके बाद कुछ खेलों में इन्हें न्यूट्रल झंडे तले एंट्री करने का मौका दिया गया. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में रूस और बेलारूस के खिलाड़ी अपने-अपने देशों के झंडों के बिना ही न्यूट्रल फ्लैग के सहारे प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें..
खाली वक्त को कुछ इस तरह एंजॉय कर रहे हैं Sanju Samson, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीर