ACC U19 Asia Cup 2021 India U19 won by 4 wickets: अंडर19 एशिया कप 2021 में भारत ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 259 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने हरनूर सिंह के अर्धशतक की मदद से मैच 4 विकेट से जीत लिया. भारत ने 48.2 ओवरों में 6 विकेट गंवाए. भारत के लिए हरनूर सिंह का प्रदर्शन अहम रहा. उन्होंने 9 चौकों की मदद से 65 रन बनाए. इससे पहले उन्होंने शतक जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. हरनूर के साथ राज बावा की 43 रनों की नाबाद पारी अहम रही.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगान टीम ने 50 ओवरों में 259 रन बनाए. इस दौरान कप्तान सुलेमान सैफी ने 73 रनों की शानदार पारी खेली. सैफी ने इस पारी में 7 चौके और एक छक्का भी लगाया. वहीं एजाज अहमद ने नाबाद 86 रन बनाए. इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 48.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया. भारत के लिए हरनूर सिंह ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए. अंग क्रिश रघुवंशी ने 35 रनों का योगदान दिया. कप्तान यश 26 रन बनाकर आउट हुए. अंत में कुशल ने 35 रनों की शानदार पारी खेली. वे नाबाद रहे और राज भी 43 रन बनाकर नाबाद रहे.
बता दें कि एसीसी अंडर19 एशिया कप 2021 की पॉइंट टेबल में टीम इंडिया ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है. भारत ने अब तक 3 मैच खेले हैं और दो मैचों में जीत हासिल की है. वहीं पाकिस्तान ने तीन मैच खेलते हुए तीनों में जीत हासिल की है. लिहाजा पर ग्रुप ए में पहले पायदान पर है. ग्रुप में बांग्लादेश पहले स्थान पर है. वहीं श्रीलंका दूसरे स्थान पर है. बांग्लादेश और श्रीलंका के चार-चार अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट ज्यादा होने की वजह से बांग्लादेश पहले स्थान पर है.