India vs Pakistan: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अंडर-19 एशिया क 2023 का शेड्यूल घोषित कर दी है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन दुबई में होगा. भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. भारत-पाकिस्तान के बीच 10 दिसंबर को मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी उदय सहारन करेंगे. उदय का परफॉर्मेंस कई मुकाबलों में अच्छा रहा है. उनके साथ-साथ रुद्र पटेल और मुशीर खान जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है.


अंडर-19 एशिया कप का आगाज 8 दिसंबर से होगा. पहला मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान का पहला मैच नेपाल से है. टूर्नामेंट के दूसरे दिन बांग्लादेश और यूएई के बीच मुकाबला होगा. श्रीलंका और जापान की टीमें भी 9 दिसंबर को ही भिड़ेंगी. एसीसी ने दो ग्रुप बनाए हैं. ए ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल को शामिल किया गया है. वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई और जापान को शामिल किया गया है.


गौरतलब है कि टीम इंडिया का अंडर-19 एशिया कप 2023 में पहला मैच अफगानिस्तान से है. वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान से है. यह मैच 10 दिसंबर को दुबई में खेला जाएगा. इसके बाद तीसरा मुकाबला नेपाल से होगा. भारत और नेपाल के बीच 12 दिसंबर को मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 15 दिसंबर को आयोजित होगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच भी इसी दिन आयोजित होगा. अंडर-19 एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 दिसंबर को दुबई में खेला जाएगा.






यह भी पढ़ें : IND vs SA: इस वजह से चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे की टेस्ट टीम से हुई छुट्टी, अब आगे क्या होगा?