U19 IND vs U19 BAN Final U19 Asia Cup 2024: भारत को अंडर 19 एशिया कप 2024 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उसे बांग्लादेश ने 59 रनों से हरा दिया. बांग्लादेश ने इस जीत के साथ खिताब पर भी कब्जा कर लिया. टीम इंडिया के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी का बल्ला फाइनल में खामोश रहा. वे कुछ खास नहीं कर सके. वैभव 9 रन बनाकर आउट हो गए. वैभव के साथ-साथ पूरी टीम की बैटिंग फ्लॉप रही. भारत की हार का यह बड़ा कारण बना.
भारत ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन यहां बांग्लादेश ने 59 रनों से हरा दिया. उसने पहले बैटिंग करते हुए 198 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया 139 रन ही बना सकी. भारतीय टीम 35.2 ओवरों में ऑल आउट हो गई. आयुष म्हात्रे और आंद्रे सिद्धार्थ भी टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं बना सके.
क्यों नहीं चल सका वैभव सूर्यवंशी का जादू -
वैभव ने टीम इंडिया के लिए लगातार दो अर्धशतक लगाए थे. उन्होंने यूएई के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली थी. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ दम दिखाया था. लेकिन फाइनल में बल्ला खामोश रहा. वैभव 7 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 2 चौके भी लगाए. वैभव मारूफ मिर्धा की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसी वजह से उनका जादू फाइनल में नहीं चल सका. अगर वैभव टिकते तो भारतीय टीम खिताब के और करीब जा सकती थी.
टूर्नामेंट में कैसा रहा सूर्यवंशी का प्रदर्शन -
वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्होंने इसके बाद जापान के खिलाफ 23 रनों की पारी खेली. वैभव ने यूएई के खिलाफ दम दिखाया. शारजाह में खेले गए मैच में नाबाद 76 रन बनाए. वैभव का बल्ला सेमीफाइनल में भी चला. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 67 रन बनाए. लेकिन फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 9 रन बनाकर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें : U19 Asia Cup 2024 Final: टीम इंडिया फाइनल में 59 रनों से हारी, बांग्लादेश ने जीता U19 एशिया कप का खिताब