U19 Asia Cup 2024 Final: भारत-बांग्लादेश के बीच दुबई में महामुकाबला, खिताब दिला सकते हैं वैभव सूर्यवंशी
India U19 vs Bangladesh U19 Final: अंडर 19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
IND U19 vs BAN U19 Final Asia Cup 2024: अंडर 19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. भारत-बांग्लादेश के बीच यह महामुकाबला दुबई में रविवार को आयोजित होगा. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराया था. जबकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रौंद कर फाइनल में जगह बनाई थी. भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पिछले दो मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे एक बार फिर से कमाल दिखा सकते हैं.
भारत ने टूर्नामेंट में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया लगातार अच्छा परफॉर्म करती है. उसने लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है. अब वह बांग्लादेश पर भारी पड़ सकती है. बांग्लादेश के साथ उसका खिताबी मुकाबला होगा. वैभव ने लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं. उनसे फाइनल में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
दांव पर लगा खिताब, वैभव के साथ ये खिलाड़ी दिखा सकते हैं कमाल -
टीम इंडिया की नजर एशिया कप के खिताब पर होगी. वैभव सूर्यवंशी ने इस टूर्नामेंट के 4 मैचों में 167 रन बनाए हैं. उन्होंने पहले यूएई और फिर श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. अब बांग्लादेश को भी धूल चटा सकते हैं. वैभव के साथ-साथ आयुष ने भी अच्छा परफॉर्म किया है. वे 175 रन बना चुके हैं. आयुष ने ऑलराउंडर की तरह परफॉर्म किया है. वे पांच विकेट भी ले चुके हैं.
भारत और बांग्लादेश की टीमें -
भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा, अनुराग कवाडे, समर्थ नागराज, मोहम्मद एनान, प्रणव पंत
बांग्लादेश U19 टीम: जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद रफी उज्जमान रफी, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, मारुफ मृधा, अल फहद , इकबाल हुसैन इमोन, एमडी रिज़ान होसन, अशरफुज्जमां बोरेनो, एमडी रिफत बेग, साद इस्लाम रज़िन
2️⃣ teams, 1️⃣ trophy
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 7, 2024
𝙄𝙩 𝙖𝙡𝙡 𝙘𝙤𝙢𝙚𝙨 𝙙𝙤𝙬𝙣 𝙩𝙤 𝙩𝙝𝙞𝙨.
After 7 thrilling days of non-stop cricket, the moment of truth has finally arrived!
Welcome to the finals of the #ACCMensU19AsiaCup 2024 edition! 🏆
𝕃𝕖𝕥 𝕥𝕙𝕖 𝕒𝕔𝕥𝕚𝕠𝕟 𝕓𝕖𝕘𝕚𝕟! ⚔️#ACC pic.twitter.com/EJtJW3BjBb
The final battle for glory, where legends are made and hearts are broken.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 7, 2024
Two Captains, one trophy, this is the #ACCMensU19AsiaCup Finals, and it's time for glory! 🏆⚔️#ACC #INDU19vBANU19 pic.twitter.com/9PvhEOoXe0
यह भी पढ़ें : WPL 2025 Auction: वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए 120 खिलाड़ियों के नाम फाइनल, जानें कब और कहां होगा ऑक्शन