IND U19 vs BAN U19 Final Asia Cup 2024: अंडर 19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. भारत-बांग्लादेश के बीच यह महामुकाबला दुबई में रविवार को आयोजित होगा. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराया था. जबकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रौंद कर फाइनल में जगह बनाई थी. भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पिछले दो मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे एक बार फिर से कमाल दिखा सकते हैं.
भारत ने टूर्नामेंट में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया लगातार अच्छा परफॉर्म करती है. उसने लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है. अब वह बांग्लादेश पर भारी पड़ सकती है. बांग्लादेश के साथ उसका खिताबी मुकाबला होगा. वैभव ने लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं. उनसे फाइनल में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
दांव पर लगा खिताब, वैभव के साथ ये खिलाड़ी दिखा सकते हैं कमाल -
टीम इंडिया की नजर एशिया कप के खिताब पर होगी. वैभव सूर्यवंशी ने इस टूर्नामेंट के 4 मैचों में 167 रन बनाए हैं. उन्होंने पहले यूएई और फिर श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. अब बांग्लादेश को भी धूल चटा सकते हैं. वैभव के साथ-साथ आयुष ने भी अच्छा परफॉर्म किया है. वे 175 रन बना चुके हैं. आयुष ने ऑलराउंडर की तरह परफॉर्म किया है. वे पांच विकेट भी ले चुके हैं.
भारत और बांग्लादेश की टीमें -
भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा, अनुराग कवाडे, समर्थ नागराज, मोहम्मद एनान, प्रणव पंत
बांग्लादेश U19 टीम: जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद रफी उज्जमान रफी, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, मारुफ मृधा, अल फहद , इकबाल हुसैन इमोन, एमडी रिज़ान होसन, अशरफुज्जमां बोरेनो, एमडी रिफत बेग, साद इस्लाम रज़िन
यह भी पढ़ें : WPL 2025 Auction: वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए 120 खिलाड़ियों के नाम फाइनल, जानें कब और कहां होगा ऑक्शन