India U19 vs Sri Lanka U19 Semi Final: अंडर 19 एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया ने बुधवार को यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार जीत दर्ज की. भारत ने यूएई को 10 विकेट से रौंद दिया. इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने दमदार प्रदर्शन किया. अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल में श्रीलंका से मुकाबला होगा.
टीम इंडिया का अंडर 19 एशिया कप में अभी तक दमदार रिकॉर्ड रहा. भारत ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला. उसे यहां 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद लगातार दो मैच जीते. भारत ने दूसरा मैच जापान के खिलाफ खेला. टीम इंडिया ने यह मैच 211 रनों से जीता. इसके बाद यूएई को 10 विकेट से हराया. अब भारत का सेमीफाइनल में श्रीलंका से सामना होगा.
कब और कहां खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच -
भारत-श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल मैच शारजाह में खेला जाएगा. यह मुकाबला शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा. वहीं टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान अंडर 19 और बांग्लादेश अंडर 19 के बीच खेला जाएगा. पाक-बांग्लादेश का मैच दुबई में आयोजित होगा. यह मुकाबला भी शुक्रवार, 6 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा.
वैभव बन गए टीम इंडिया के हीरो -
भारत ने यूएई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. वैभव सूर्यवंशी इस मुकाबले के हीरो रहे. उन्होंने विस्फोटक बैटिंग करते हुए नाबाद 76 रन बनाए. वैभव ने इस पारी के दौरान 46 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के और 3 चौके लगाए. उनके साथ आयुष ने भी दम दिखाया. आयुष ने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 67 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें : Aryaman Birla: विश्व का सबसे अमीर क्रिकेटर, 70 हजार करोड़ नेटवर्थ, क्यों 22 की उम्र में ले लिया था संन्यास?