U19 India won Under19 world cup 2022: टीम इंडिया ने अंडर19 क्रिकेट विश्वकप के खिताब पर 5वीं बार कब्जा किया. उसने इंग्लैंड को फाइनल मैच में 4 विकेट से हरा दिया. भारत के लिए निशांत संधू ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. उनके इस अर्धशतक की बदलौत भारत ने खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की. निशांत के साथ-साथ शेख रशीद ने भी हाफसेंचुरी लगाई. जबकि राज बावा ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. इससे पहले भारत ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में भी अंडर19 विश्वकप जीता था.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑलआउट होने तक 44.5 ओवरों में 189 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 47.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए निशांत संधू ने धमाकेदार पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत भारत को जीत मिल गई. संधू ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए. जबकि अंत में दिनेश बाना ने 5 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने दो छक्के भी जड़े.
इससे पहले टीम इंडिया के लिए अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह ओपनिंग करने आए. इस दौरान अंगकृष बिना खाता खोले आउट हो गए. जबकि हरनूर 21 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. शेख रशीद ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 6 चौकों की मदद से 50 रन बनाए. जबकि कप्तान यश 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. राज बावा ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए.
पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम 189 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड के लिए जेम्स रेव ने शानदार बैटिंग की. हालांकि वे शतक जड़ने से चूक गए. जेम्स ने 116 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 95 रन बनाए. जबकि जेम्स सेल्स 34 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 65 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके भी लगाए. ओपनर जॉर्ज थॉमस ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए. थॉमस ने इस पारी में 4 चौके और एक छक्का भी जड़ा.
भारत के लिए राज बावा ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. उन्होंने 9.5 ओवरों में 31 रन बनाए और एक मेडन ओवर भी निकाला. जबकि रवि कुमार ने 9 ओवरों में 34 रन देकर 4 विकेट लिए. रवि ने भी एक मेडन ओवर निकाला. कौशल तांबे ने 5 ओवरों में 29 रन देकर एक विकेट लिया.
बता दें कि अंडर19 विश्वकप के फाइनल तक पहुंचने से पहले टीम इंडिया ने कई बड़ी टीमों को हराया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 45 रनों से हराया था. जबकि आयरलैंड के खिलाफ 174 रनों से जीत हासिल की थी. उसने बांग्लादेश को 5 विकेट और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराया था. इसके साथ-साथ भारत ने युगांडा को 326 रनों से हराया था.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: अहमदाबाद में खुद का ही यह खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Rohit Sharma, MS Dhoni ने भी किया है कमाल