U19 Women's T20 WC Video: महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 Women's T20 WC) के पहले संस्करण में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट का फाइनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला. यह मैच पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला गया. भारतीय टीम ने इस मैच में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और विरोधी टीम को 17.1 ओवर में 68 रनों पर आलआउट कर दिया. इसके बाद जवाब में भारतीय टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. 


जीत के बाद इमोशनल हुईं कप्तान शेफाली वर्मा, फिर मनाया जश्न

महिला अंडर-19 वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) इमोशनल हो गईं और बात करते वक़्त उनकी आंखों में आंसू आ गए. शेफाली के इमोशनल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनकी आंख में आंसू दिखाई दे रहे हैं. इन्हीं खुशी के आंसूओं के साथ वो मैच के बाद बात करती हुईं दिखाई दीं. 


इसके बाद टीम इंडिया ने जीत का जश्न मनाया. जश्न मनाना भी आगे वीडियो में दिखाई दे रहा है. टीम ने एक साथ इक्कठा होकर पहले तस्वीर क्लिक करवाई. इसके बाद पूरी टीम ने ट्रॉफी उठाकर जश्न मनाया. इस खुशी के साथ खिलाड़ियों के अदंर काफी जोश भी दिखाई दिया. भारतीय टीम ने पहला महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. कप्तान शेफाली वर्मा ट्रॉफी में हवा में उठाती हुईं दिखाई दीं. इसी के साथ पूरी टीम की खुशी देखते ही बन रही थी. 






भारतीय टीम के लिए शानदार रहा वर्ल्ड कप


महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला सीज़न भारतीय टीम के लिए काफी शानदार गुज़रा. टीम ने अपना पहला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला. इस मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया और फाइनल में इंग्लैंड को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया. 


 


 


ये भी पढ़ें...


Hockey WC 2023 Winner: जर्मनी ने बेल्जियम को हराकर तीसरी बार खिताब पर किया कब्जा, रोमांचक रहा फाइनल मैच