U19 Women's T20 WC: चैंपियन बनने के बाद भारत की बेटियों ने जमकर मनाया जश्न, 'काला चश्मा' गाने पर किया डांस
U19 Women's Team India: भारतीय टीम ने महिला अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में इंग्लैंड को हरा दिया. भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल जीत के बाद 'काला चश्मा' गाने पर डांस किया.
![U19 Women's T20 WC: चैंपियन बनने के बाद भारत की बेटियों ने जमकर मनाया जश्न, 'काला चश्मा' गाने पर किया डांस U19 Indian women team dance on Kala Chashma song after winning U19 Women's T20 World Cup U19 Women's T20 WC: चैंपियन बनने के बाद भारत की बेटियों ने जमकर मनाया जश्न, 'काला चश्मा' गाने पर किया डांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/29/50b2bf578ca7402939e11626c002b6ed1675012975517582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
U19 Women's T20 WC Dance Video: महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 Women's T20 WC) का पहला संस्करण 2023 में खेला गया. इसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. टूर्नामेंट का फाइनल मैच में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से खिताबी मैच में जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाज़ी की और विरोधी टीम को 17.1 ओवर में 68 रनों पर आलआउट कर दिया. इसके बाद जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच के बाद भारतीय टीम का अलग अंदाज़ दिखाई दिया.
काला चश्मा पर किया डांस
इस जीत के बाद महिला भारतीय टीम का एक अलग अंदाज़ दिखाई दिया. जीत के बाद टीम की खिलाड़ी ‘काला चश्मा’ सॉन्ग पर डांस करती हुई दिखाई दीं. इसका वीडियो आईसीसी द्वारा सोशल मीडिया शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खिलाड़ी डांस के हर स्टेप को बखूबी करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो करीब 2.5 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं हज़ारो लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं.
View this post on Instagram
ऐसा रहा फाइनल मैच का हाल
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम की ओर से बैटिंग, फील्डिंग और शानदार बॉलिंग देखने को मिली. टीम ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए विरोधी टीम को जल्दी समेट दिया. इसमें तितस दास साधु ने 4 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अर्चना देवी ने 2 और पार्श्वी चोपड़ा ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं सोमन यादव, मन्नत कश्यप और कप्तान शेफाली वर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. अपनी शानदार गेंदबाज़ी के लिए तितस साधु को ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया. भारतीय टीम ने यह टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)