U19 Women's T20 WC Dance Video: महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 Women's T20 WC) का पहला संस्करण 2023 में खेला गया. इसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. टूर्नामेंट का फाइनल मैच में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से खिताबी मैच में जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाज़ी की और विरोधी टीम को 17.1 ओवर में 68 रनों पर आलआउट कर दिया. इसके बाद जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच के बाद भारतीय टीम का अलग अंदाज़ दिखाई दिया. 


काला चश्मा पर किया डांस


इस जीत के बाद महिला भारतीय टीम का एक अलग अंदाज़ दिखाई दिया. जीत के बाद टीम की खिलाड़ी ‘काला चश्मा’ सॉन्ग पर डांस करती हुई दिखाई दीं. इसका वीडियो आईसीसी द्वारा सोशल मीडिया शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खिलाड़ी डांस के हर स्टेप को बखूबी करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो करीब 2.5 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं हज़ारो लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं. 






ऐसा रहा फाइनल मैच का हाल


इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम की ओर से बैटिंग, फील्डिंग और शानदार बॉलिंग देखने को मिली. टीम ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए विरोधी टीम को जल्दी समेट दिया. इसमें तितस दास साधु ने 4 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अर्चना देवी ने 2 और पार्श्वी चोपड़ा ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं सोमन यादव, मन्नत कश्यप और कप्तान शेफाली वर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. अपनी शानदार गेंदबाज़ी के लिए तितस साधु को ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया. भारतीय टीम ने यह टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ 2nd T20I: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट हराकर सीरीज में की 1-1 की बराबरी, पूरे मैच में नहीं लगा एक भी छक्का