U19 INDVPAK: खुशी में बोली मां, 'मंजोत तो अच्छा करे ही, पूरी टीम भी बेहतर करे'
जब मंजोत की मां से ये पूछा की क्या उन्होंने ये सोचा था कि उनका बेटा इतना नाम कमाएगा और क्रिकेटर बनेगा तो उन्होंने कहा, नहीं ये मैंने नहीं सोचा था.
नई दिल्ली: भारत ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर फाइनल में पहुंच गया है. टीम इंडिया की इस जीत का श्रेय शुबमन गिल, इशान पोरेल के साथ-साथ मंजोत कालरा के यादगार खेल को जाता है. मंजोत कालरा ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दी और इस तरह टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. ओपनर मंजोत कालरा ने 47 रनों की अहम पारी खेली.
टीम की इस बेशकीमती जीत और मंजोत कालरा के बेहतरीन योगदान से उनके घर में जश्न का माहौल है. इस मौके पर मंजोत की मां और उनके भाई ने ABP न्यूज़ से अपनी खुशियां बांटी.
मंजोत के अच्छे प्रदर्शन पर मंजोत की मां ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. पूरे टूर्नामेंट में उसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और ये ऐसा ही करता रहेगा. इसकी सेंचुरी बननी चाहिए वो हमने मिस किया है." उनकी मां आगे कहती हैं, "मैच देखने के लिए दो बजे से हम तो उठ गए थे और पाठ-पूजा करके बैठ गए थे."
जब मंजोत की मां से ये पूछा गया कि क्या उन्होंने ये सोचा था कि उनका बेटा इतना नाम कमाएगा और क्रिकेटर बनेगा तो उन्होंने कहा, "नहीं ये मैंने नहीं सोचा था. आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मंजोत पैरेंट्स को सबके सामने लेकर आया हैं कि ऐसे बच्चे सबको दें."
उन्होंने कहा कि मंजोत तो अच्छा करे ही साथ में पूरी टीम भी बेहतर करे. इसमें पूरी टीम का सपोर्ट रहा जिसके चलते उसने भी अच्छा खेला. "मैंने तो पूरी टीम के लिए ईश्वर से अच्छा ही मांगा था. मंजोत पढ़े लिखे और कुछ बने, लेकिन क्रिकेटर का नहीं सोचा था."
इसी दौरान मंजोत कालरा के भाई हितेश कालरा ने कहा कि मंजोत अच्छा परफॉर्म कर रहा है और आशा है कि फाइनल में भी ऐसा ही प्रदर्शन करे. भाई ने कहा, "मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हमेशा हैं."
हितेश कालरा से पूछा कि क्या मंजोत आपको देख कर क्रिकेट खेलना सीखे थे, तो वे कहते हैं की मैं जब ग्राउंड पर जाता था तो मेरे साथ मंजोत जाता था. जब मेरे साथ जाता था तो नॉकिंग करता है. मेरे को देखकर उसने खेलना सिखा. उन्होंने आगे कहा, बस वो थोड़ा पारियों में carry on नहीं करता हैं और ना ही सेट होकर खेलता हैं इसलिए वो आउट हो जाता है. उस पर उसको थोड़ा मेहनत करना चाहिए.
पाकिस्तान के साथ जीत को लेकर मंजोत के भाई कहते हैं कि मेरे हिसाब से इंडिया और पाकिस्तान के बीच हमेशा ही कड़ा मुकाबला रहा है. पाकिस्तान के बारे में कहते हैं की वो अनप्रेडिक्टबेल टीम है लेकिन इस बार वो अनप्रेडिक्टबेल नहीं दिखी. इंडिया का बॉउलिंग अटैक बहुत अच्छा था इसलिए वो जीत गए.
इसके मैच के बाद अब भारत का मुकाबला फाइनल में आस्ट्रेलिया से होने वाला है. यह मैच 3 फरवरी को खेला जाएगा और आपको बता दें कि ये सभी अंडर 19 विश्वकप मैच न्यूजीलैंड में खेले जा रहे हैं.