U19 Women’s T20 WC: इन दिनों खेले जा रहे महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप (U19 Women’s T20 WC) में भारतीय टीम शानदार लय में दिखाई दे रही है. टीम ने यूनाइटेड अबर अमीरात (UAE) के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में 122 रनों से बड़ी और शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 219 रन बोर्ड पर लगाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर महज़ 97 रन ही बना सकी. 


भारतीय टीम ने रचा नया कीर्तिमाम


इस मैच में टीम इंडिया ने 219 रन बनाए. भारतीय टीम महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड के इतिहास में 200 रनों का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई है. इस वर्ल्ड कप में पहली बार किसी भी टीम ने इतना बड़ पहाड़ जैसा स्कोर बनाया है. भारतीय टीम ने बड़ा ही शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है.


इन बल्लेबाज़ों ने खेली ताबड़तोड़ पारी


भारतीय टीम को इन रनों तक पहुंचाने में श्वेता सहरावत, कप्तान शेफाली वर्मा और ऋचा घोष का सबसे बड़ा हाथ रहा. इस मैच में शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 229.41 के स्ट्राइक रेट से 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उन्हें इस पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. 


इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज़ श्वेता सहरावत ने 49 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.02 का रहा. वहीं विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी 29 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 168.97 का रहा. 


वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने दर्ज की दूसरी जीत


गौरतलब है कि महिला भारतीय टीम ने अब तक इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में कुल 2 मैच खेले हैं. टीम ने दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकट से जीत अपने नाम की थी. वहीं अब यूएई के खिलाफ टीम ने 122 रनों से शानदार जीत दर्ज की. 


 


 


ये भी पढे़ं...


2014 में रोहित शर्मा के आगे नाकाम रही थी श्रीलंका की टीम, इस साल विराट कोहली ने अपने आगे झुकाया, आंकड़े कर रहे हैं हैरान