India vs England Final U19 Women's T20 World Cup 2023: अंडर19 वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 3 रनों से हरा दिया है. जबकि टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट रौंद दिया. भारत की शानदार जीत के बाद इंग्लैंड ने भी रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है. अब भारत और इंग्लैंड के बीच 29 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में आयोजित होगा.
भारत ने पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज की. इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए महज 99 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन एलेक्स स्टोनहाउस ने बनाए. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 96 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इस तरह इंग्लैंड ने रोमांचक जीत दर्ज की.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान इंग्लैंड के बीच हनाह बैकर ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में महज 10 रन देकर 3 विकेट झटके. कप्तान ग्रेस स्क्रिवेन ने 3.4 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट लिए. एली एंडरसन ने भी एक विकेट लिया. उन्होंने 2 ओवरों में 6 रन दिए.
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला फाइनल मैच रोमांचक हो सकता है. इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी हो सकता है. टीम इंडिया ने इस बार टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच गंवाया है. उसे ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से मात दी थी. वहीं टीम इंडिया ने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराया है. अहम बात यह है कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी भारत की है. श्वेता सहरावत ने 6 मैचों में 192 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : Washington Sundar Catch: वाशिंगटन सुंदर ने हवा में उछलकर लपका खतरनाक कैच, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह!