U19 Women's T20 WC Final: टीम इंडिया के लिए पार्श्वी चोपड़ा ने झटके सबसे ज्यादा विकेट, जानें टॉप 5 में कौन-कौन शामिल
Parshvi Chopra Stats: टीम इंडिया ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 69 रन बनाकर फाइनल मैच जीत लिया है. वहीं, इस टूर्नामेंट में भारत के लिए पार्श्वी चोपड़ा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए.
Most Wicket In Women U-19 T20 WC: भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है. वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हरा दिया है. इस तरह शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम 17.1 ओवर में महज 68 रनों पर सिमट गई थी. इस तरह भारतीय टीम को जीत लिए 69 रनों का लक्ष्य मिला था.
पार्श्वी चोपड़ा के लिए ऐसा रहा टूर्नामेंट
टीम इंडिया ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 69 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारत के लिए सौम्या तिवारी 37 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद लौटी. जबकि कप्तान शेफाली वर्मा ने 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर तेज शुरूआत दी. वहीं, भारतीय टीम के लिए तितास संधू, अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा पार्श्वी चोपड़ा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर रही.
ऑस्ट्रेलिया के मैगी क्लार्क टॉप पर रहीं
पार्श्वी चोपड़ा ने 5 मैचों में 9 विकेट झटके. इस दौरान पार्श्वी चोपड़ा का स्ट्राइक रेट 7.11 का रहा. जबकि ऑस्ट्रेलिया के मैगी क्लार्क ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 6 मैचों में 12 विकेट झटके. इसके अलावा अनोसा नासिर दूसरे नंबर पर रही. जबकि हनाह बेकर तीसरे और देवमी विहंगा पांचवें नंबर पर रहीं. अनोसा नासिर को 10 कामयाबी मिली. वहीं, नाह बेकर और देवमी विहंगा को 9-9 सफलता मिली. बताते चलें कि शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम को जीत लिए 69 रनों का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 69 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ, 2nd T20 Live: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, सुंदर ने कॉनवे को किया आउट