U19 Women's T20 World Cup 2023: Archana ने हवा में छलांग लगाकर लपका एक हाथ से कैच, वीडियो वायरल
U19 Women's IND vs ENG: महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय खिलाड़ी अर्चना देवी ने एक शानदार कैच लेकर सभी को हैरान कर दिया.
U19 Women's T20 World Cup 2023 IND vs ENG: महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 Women's T20 World Cup 2023) का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. टीम ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए विपक्षी टीम को 68 रनों पर आलआउट कर दिया. इसी बीच भारतीय खिलाड़ी अर्चना देवी (Archana Devi) ने एक शानदार कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने अपने इस कैच के ज़रिए रायना मैकडोनाल्ड गे को चलता किया. इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अर्चना देवी एक मुश्किल कैच को लपका.
छलांग लगाकर हवा में लपका मैच
अर्चना देवी ने यह कैच 12वें ओवर की पहली गेंद पर पकड़ा. पहली पारी का 12 ओवर पार्श्वी चोपड़ा फेंक रही थीं. रायना मैकडोनाल्ड गे ने पार्श्वी चोपड़ा की इस गेंद को कवर की ओर खेलने का प्रयास किया. वहां मौजूद अर्चना देवी ने इस गेंद को हवा में छलांग लगाकर कैच पकड़ लिया. उनकी यह छलांग देखने लायक थी. पार्श्वी ने एक हाथ से इस कैच को पकड़ा. इस कैच के बाद रायना मैकडोनाल्ड गे की पारी 19 रनों पर समाप्त हुई. उन्होंने अपनी इस छोटी से पारी में कुल 3 चौके लगाए थे. यहां देखें कैच का वीडियो.
What a stunning one handed catch by Archana devi 🇮🇳🇮🇳🇮🇳#U19T20WorldCup #SuryakumarYadav #INDVsNZT20 pic.twitter.com/ISyHPdt2pl
— CRICKET SOURCE (@JunnuSatheesh) January 29, 2023
मज़बूत रही भारतीय गेंदबाज़ी
इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ी शानदार लय में दिखाई दी. टीम इंडिया ने विपक्षी टीम को 17.1 ओवर में 68 रनों पर आलआउट कर दिया. इसमें तितस साधु ने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट और पार्श्वी कश्यप ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं कप्तान शेफाली वर्मा, मन्नत कश्यप और सोमन यादव के हाथ 1-1 सफलता लगी. इंग्लैंड की इस पारी में कुल 7 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके.
ये भी पढ़ें...