U19 WT20 WC 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेफाली वर्मा ने बल्ले से मचाया कोहराम, एक ओवर में जड़ डाले 26 रन
Shaifali Verma: अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में शेफाली वर्मा ने बल्ले से धमाका कर दिया. उन्होंने इस मैच में एक ओवर में 26 रन जड़ दिए.
Shaifali Verma Hits 26 runs in one Over: अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की है. टीम ने पहले मैच दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. वहीं इस मैच में भारतीय टीम की कमान संभालने वाली कप्तान शेफाली वर्मान ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 45 रन बनाए. उनकी इस तूफानी बल्लेबाजी में खास बात यह रही कि उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाज नथबिसेंग निनी के एक ओवर में 26 रन ठोक डाले. इस ओवर में शेफाली ने लगातार 5 चौके लगाए और 1 छक्का जड़ा.
1 ओवर में शेफाली ने जड़े 26 रन
भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने यह कारनामा पावरप्ले के आखिरी ओवर में किया. अफ्रीकी टीम के लिए छठा ओवर लेकर आई नथबिसेंग निनी को शेफाली ने आड़े हाथों लिया और एक बाद एक लगातार पांच चौके जड़ दिए. शेफाली पांच चौके लगाकर भी नहीं रूकीं और ओवर के अंतिम गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया. इस तरह से शेफाली ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में 26 रन ठोक डाले. शेफाली की इस धमाकेदार बल्लेबाजी से भारत की जीत की राह काफी आसान हो गई और टीम इंडिया ने यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.
बल्ले से श्वेता सेरावत ने भी किया कमाल
भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के अलावा टीम की ओपनर श्वेता सेरावत भी अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में काफी चमकी. उन्होंने भारत के ओर से 57 गेंदों पर 20 चौके की मदद से 92 रनों की तूफानी पारी खेली. श्वेता के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैच ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया.
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम भारत अपने ग्रुप के अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. अब भारत को अपने अगले दो मुकाबले यूएई और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है.
यह भी पढ़ें: