U19 Women's Team India Prize Money: टीम इंडिया ने अंडर19 वीमेन्स टी20 विश्व कप 2023 के खिताब पर कब्जा कर लिया है. उसने इंग्लैंड को फाइनल में 7 विकेट से हरा दिया है. भारत ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में खिताब पर कब्जा किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए इनामी राशि की घोषणा की है. टीम इंडिया को 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. जय शाह ने टीम को भारत-न्यूजीलैंड के बीच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबले को देखने के लिए आमंत्रित किया है.
जय शाह ने टीम इंडिया के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ''भारत में महिला क्रिकेट उफान पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद कई पायदान ऊंचा कर दिया है. पुरस्कार राशि के रूप में पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है.''
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अंडर19 टीम इंडिया को भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाले टी20 सीरीज के आखिरी मैच के लिए इनवाइट किया है. उन्होंने शेफाली को ट्विटर पर टैग करते हुए आमंत्रण भेजा है.
गौरतलब है कि फाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम महज 68 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान तितस साधु, अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा ने 2-2 विकेट झटके. मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया. इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 14 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस दौरान सौम्या तिवारी ने 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाए. त्रिशा ने भी 24 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें : U19 Women's T20 World Cup 2023: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को फाइनल मैच में 7 विकेट से रौंदा, वर्ल्डकप के खिताब पर किया कब्जा