U19 Women T20 World Cup 2025: वीमेंस अंडर 19 टी20 विश्व कप 2025 का आगाज 18 जनवरी से होगा. इसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट मलेशिया में आयोजित होगा. अगर भारत की बात करें तो उसका पहला मैच वेस्टइंडीज से होगा. यह मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है. इसके साथ-साथ और भी टीमों की घोषणा हो चुकी है.


टीम इंडिया ने हाल ही में एशिया कप में कमाल दिखाया था. अब भारतीय टीम टी20 विश्व कप के लिए तैयार है. टीम इंडिया ने निकी प्रसाद को कप्तानी सौंपी है. उनके साथ-साथ आयुषी शुक्ला को भी टीम में जगह मिली है. उन्होंने एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन किया था.


ग्रुप ए -


भारत : निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी त्रिशा, कमलिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस


वेस्टइंडीज : समारा रामनाथ (कप्तान), असाबी कॉलेंडर, अबीगैल ब्राइस, केनिका कैसर, जहजारा क्लैक्सटन, डेनेला क्रीज, नैजानी कंबरबैच, एरिन डीन, अमिया गिल्बर्ट, त्रिशा हरदात, ब्रायना हैरीचरण, अमृता रामटहल, सेलेना रॉस, क्रिस्टन सदरलैंड, आलिया वीक्स


मलेशिया - टीम की घोषणा बाकी 


श्रीलंका - टीम की घोषणा बाकी 


ग्रुप बी -


इंग्लैंड : फोएबे ब्रेट, ओलिविया ब्रिंसडेन, टिली कॉर्टीन-कोलमैन, ट्रूडी जॉनसन, केटी जोन्स, चार्लोट लैम्बर्ट, अबी नॉरग्रोव, ईव ओनील, डेविना पेरिन, जेमिमा स्पेंस, चार्लोट स्टब्स, अमुरुथा सुरेनकुमार, प्रिशा थानावाला, एरिन थॉमस, ग्रेस थॉम्पसन


आयरलैंड : एमी हंटर (कप्तान), एबी हैरिसन, जेनिफर जैक्सन, रेबेका लोव, नियाम मैकनल्टी, एमी मैगुइरे, लारा मैकब्राइड, किआ मैककार्टनी, एली मैक्गी, जूली मैकनेली, लुसी नीली, फ्रेया सार्जेंट, मिल्ली स्पेंस, एनाबेल स्क्वॉयर, एलिस वॉल्श


पाकिस्तान : कोमल खान (कप्तान), ज़ूफ़िशन अय्याज़, अलीसा मुख्तियार, अरीशा अंसारी, फातिमा खान, हानिया अहमर, महम अनीस, महनूर ज़ेब, मेमूना खालिद, मिनाहिल, क़ुरतुलैन, रवैल फरहान, शहर बानो, तैय्यबा इमदाद, वसीफ़ा हुसैन।


यूएसए : अनिका रेड्डी कोलन (कप्तान), अदितिबा चुडासमा, चेतना रेड्डी पगद्यला, चेतना जी प्रसाद, दिशा ढींगरा, इसानी महेश वाघेला, लेखा हनुमंत शेट्टी, माही माधवन, निखार पिंकू दोशी, पूजा गणेश, पूजा शाह, रितु प्रिया सिंह, सानवी इम्मादी , साशा वल्लभनेनी, सुहानी थडानी


यह भी पढ़ें : Smriti Mandhana: दमदार प्रदर्शन के बावजूद स्मृति मंधाना के साथ हुआ गलत! जानें क्या है पूरा मामला