U19 W T20 World Cup 2025: भारत ने सुपर सिक्स मुकाबले में आयरलैंड को 150 रनों से रौंदा, रनों से दर्ज की जीत, तृषा का विस्फोटक शतक
India Women U19 vs Scotland Women U19: भारत ने अंडर 19 वीमेंस टी20 विश्व कप 2025 के सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड को बुरी तरह हराया. तृषा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया.
![U19 W T20 World Cup 2025: भारत ने सुपर सिक्स मुकाबले में आयरलैंड को 150 रनों से रौंदा, रनों से दर्ज की जीत, तृषा का विस्फोटक शतक U19 Women T20 World Cup 2025 India wins against scotland by 150 runs G trisha century super six match U19 W T20 World Cup 2025: भारत ने सुपर सिक्स मुकाबले में आयरलैंड को 150 रनों से रौंदा, रनों से दर्ज की जीत, तृषा का विस्फोटक शतक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/ccf3afe4246c943ee7f6b121876429171738055240812344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Women U19 vs Scotland Women U19: भारत ने अंडर 19 विमेंस टी20 विश्व कप 2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को हरा दिया है. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 209 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 58 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत के लिए जी तृषा ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने शतक जड़ा. वहीं जी कमलिनी ने अर्धशतक लगाया. टीम इंडिया के लिए आयुषी शुक्ला ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 विकेट झटके.
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया. टीम इंडिया ने 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 208 रन बनाए. इस दौरान जी तृषा ने नाबाद शतक जड़ा. उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए. उनकी इस पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. तृषा के साथ-साथ जी कमलिनी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 51 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 9 चौके शामिल रहे. सनिका चाल्के ने नाबाद 29 रन बनाए.
58 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई स्कॉटलैंड टीम -
स्कॉटलैंड का भारत के खिलाफ सुपर सिक्स मुकाबले में बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला. पीपा केले बतौर ओपनर महज 12 रन बनाकर आउट हुईं. ईम्मा भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. कप्तान नायमा शेख भी कुछ खास नहीं कर सकीं. वे 18 गेंदों में 10 रन ही बना सकीं. हालांकि नायमा नाबाद रहीं.
आयुषी शुक्ला ने बरपाया कहर -
टीम इंडिया की घातक गेंदबाज आयुषी ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 3 ओवर फेंके. इस दौरान महज 8 रन देकर 4 विकेट झटके. आय़ुषी के साथ-साथ वैष्णवी शर्मा ने भी कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 2 ओवरों में 5 रन देकर 3 विकेट लिए. तृषा ने ऑलराउंडर की भूमिका निभाई. उन्होंने शतक जड़ने के बाद 3 विकेट भी लिए. तृषा ने 2 ओवरों में 6 रन दिए.
An unbeaten 💯
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 28, 2025
3⃣-wicket haul 👌
For her brilliant all-round performance, G Trisha bagged the Player of the Match award as #TeamIndia sealed a 1⃣5⃣0⃣-run win over Scotland 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/feBJlxclkZ#INDvSCO | #U19WorldCup pic.twitter.com/OGOnhg1w3k
यह भी पढ़ें : Virat Kohli Record: कोहली सालों बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में करेंगे वापसी, जानें कैसा रहा रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)