U19 Women's World Cup 2025: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदा, टी20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज
India Women U19 vs West Indies Women U19: टीम इंडिया का वीमेंस अंडर 19 टी20 विश्वकप 2025 में जीत से आगाज हुआ है. भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंद दिया.
![U19 Women's World Cup 2025: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदा, टी20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज U19 Women World Cup 2025 Team Wins against west indies by 9 wickets Joshitha VJ aayushi shukla U19 Women's World Cup 2025: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदा, टी20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/19/429454ebe977685099de7803920fa1a41737284974610344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Women U19 vs West Indies Women U19: अंडर 19 वीमेंस टी20 विश्व कप 2025 का आगाज हो चुका है. इसमें भारत की जीत के साथ शुरुआत हुई है. निकी प्रसाद की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया. भारत ने यह मैच 9 विकेट से जीता. भारत के लिए जोशिता वीजे, आयुषी शुक्ला और सनिका चाल्के ने शानदार प्रदर्शन किया. उनके साथ-साथ जी कमलिनी और परूनिका सिसोदिया ने भी अहम भूमिका निभाई.
वेस्टइंडीज की अंडर 19 वीमेंस टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 44 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया. कप्तान समारा रामनाथ महज 3 रन बनाकर आउट हुईं. ओपनर असाबी कलेंडर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. केनिका कैसर 15 रन बनाकर आउट हुईं.
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम -
टीम इंडिया के लिए आयुषी शुक्ला ने घातक गेंदबाजी की. आयुषी ने 4 ओवरों में महज 6 रन देकर 2 विकेट झटके. उन्होंने 1 मेडन ओवर भी निकाला. सिसोदिया ने 2.2 ओवरों में 7 रन देकर 3 विकेट झटके. जोशिथा ने 2 ओवरों में 5 रन देकर 2 विकेट लिए.
भारत ने महज 4.2 ओवरों में जीता मैच -
टीम इंडिया ने महज 4.2 ओवरों में मैच जीत लिया. भारत के लिए तृशा और जी कमलिनी ओपनिंग करने आईं. इस दौरान तृशा 4 रन बनाकर आउट हुईं. जबकि कमलिनी ने नाबाद 16 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए. सनिका ने 11 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 18 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए.
भारत का अब कब और किससे है मैच -
टीम इंडिया का अगला मैच मलेशिया से है. यह मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका के बीच 23 जनवरी को मैच आयोजित होगा.
Joshitha VJ is the Player of the Match for her 2 wickets for just 5 runs!
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 19, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/EHIxnF1mFp#TeamIndia | #INDvWI | #U19WorldCup pic.twitter.com/5k7uhdmBWU
यह भी पढ़ें : Shakib Al Hasan Arrest Warrant: शाकिब के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, जेल जाने की आई नौबत, जानें पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)