IND vs SL U19 Women's T20 Asia Cup 2024: भारत ने वीमेंस अंडर 19 एशिया कप 2024 में दमदार प्रदर्शन किया है. उसने सुपर फोर मुकाबले में श्रीलंका को हरा दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही फाइनल में जगह बना ली है. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को जीत के लिए 99 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने 6 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए आयुषी शुक्ला ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 विकेट झटके. आयुषी शुक्ला को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 98 रन बनाए. इस दौरान नानयाकारा ने 33 रनों की अहम पारी खेली. सुमुदू ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए. ओपनर संजना 9 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. जबकि हिरुनी ने 2 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने घातक गेंदबाजी. उन्होंने 4 विकेट लिए. श्रीलंकाई टीम के लिए यह मुकाबला काफी मुश्किल रहा.
आयुषी शुक्ला ने बरपाया कहर -
भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में महज 10 रन दिए और 4 विकेट झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. परुनिका ने भी 2 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 27 रन दिए. शबनम और धृति को 1-1 विकेट मिला.
भारत ने एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह -
भारत ने इस जीत के साथ वीमेंस अंडर 19 टी20 एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है. उसने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया है. भारत के लिए कमलिनी ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. तृशा ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 32 रनों की पारी खेली. मिथिला ने 12 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए. वहीं कप्तान निक्की 3 रन बनाकर आउट हुईं.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS Test Squad: भारत के खिलाफ आखिरी दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बदली टीम, देखें किसे किया बाहर