ICC Under-19 Women's T20 World Cup: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने पिछले साल एक बड़ा फैसला किया था. आईसीसी ने साल 2023 से 2031 तक के क्रिकेट चक्र का ऐलान किया था. काउंसिल ने इसमें पुरुषों के चैंपियंस ट्रॉफी और महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप को शुरू करने का फैसला लिया था. ऐसे में अब मेंस टीम की तर्ज पर इंटरनेशनल महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप भी खेला जाएगा.
16 टीमों के बीच मुकाबला
महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप अगले साल दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा. इसके पहले सीजन के लिए क्वालिफिकेशन शुरू हो गए हैं. वुमेंस अंडर-19 टी-20 विश्वकप में भारत समेत कई टीमें भाग लेंगी. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें खेलती नजर आएंगी. टूर्नामेंट जनवरी में शुरू होगा.
इन 12 टीमों ने किया क्वालीफाई
वुमेंस अंडर-19 टी20 विश्वकप के लिए 12 टीमों को सीधे क्वालीफाई किया गया है. इसमें 11 पूर्ण सदस्य देश भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे शामिल हैं. वहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका को सदस्य राष्ट्र होने के चलते ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशन दिया गया है. बाकी चार स्थानों के लिए कई देशों के बीच मुकाबला होगा. बता दें कि अगले साल दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 टी20 विश्व कप के अलावा आईसीसी महिला टी20 विश्वकप भी खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...
Suresh Raina Workout: देसी अंदाज में वर्कआउट करते नजर आए सुरेश रैना, फैंस को आई भीम की याद