(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
U19 Womens T20 World Cup: टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा, फाइनल में बनाई जगह
India Women U19 vs New Zealand Women U19: भारत ने टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है.
India Women U19 vs New Zealand Women U19: भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर 19 वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड की अंडर19 वीमेन्स टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 108 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 14.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए श्वेता सेहरवात ने तूफानी बैटिंग की. उन्होंने 10 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए.
भारतीय टीम आईसीसी अंडर 19 वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप डी में है. इसकी पॉइंट टेबल में टीम इंडिया टॉप पर रही. उसका मुकाबला सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हुआ. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की. अब भारतीय टीम 29 जनवरी को फाइनल मैच खेलेगी.
न्यूजीलैंड अंडर19 वीमेन्स टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 107 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा 35 रन जॉर्जिया प्लिम्मर ने बनाए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. इस दौरान भारत के लिए पर्श्वी चोपड़ा ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 20 रन देकर एक मेडन ओवर निकाला. कप्तानी शेफाली वर्मा ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में महज 7 रन देकर एक विकेट लिया.
न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 14.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए शेफाली और श्वेता ओपनिंग करने आईं. इस दौरान शेफाली 10 रन बनाकर आउट हुईं. जबकि श्वेता ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 61 रन बनाए. सौम्या तिवारी ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए. त्रिषा 5 रन बनाकर नाबाद रहीं.
गौरतलब है कि अंडर19 वीमेन्स टी20 वर्ल्डकप में भारत का सफर अब तक शानदार रहा है. उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था. इसके बाद अपने दूसरे मैच में यूएई को 122 रनों से मात दी थी. टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को 83 रनों से हराया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड पर भी शानदार जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें : IND sv NZ: जब रिपोर्टर के सवाल पर टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा- माही भाई यहीं हैं...