भारत ने 5वीं बार अंडर19 क्रिकेट विश्वकप पर कब्जा किया. उसने फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया. भारत की जीत में कप्तान यश धुल का अहम योगदान रहा है. यश दिल्ली के हैं और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की राह पर चलते दिख रहे हैं. कोहली भी अंडर19 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के बाद चमके थे और फिर भारत की सीनियर टीम में जगह बनाई थी. यश के कोच ने उसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें की हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में बताया कि यश कितना अनुशासित होकर क्रिकेट खेलते हैं. पढ़िए इंटरव्यू का अहम हिस्सा...
सवाल- विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और अब यश धुल ये दिल्ली से निकले हैं और इंडिया अंडर 19 की कप्तानी की.
जवाब- दिल्ली की क्रिकेट काफी अच्छी है, जूनियर क्रिकेट बहुत अच्छी है. बच्चों के अंदर क्रिकेट की बहुत भूख है. तो उस लेवल पर पहुंच कर भी बहुत अच्छा करते हैं.
सवाल- यश किस तरह के खिलाड़ी हैं, आपकी क्रिकेट एकेडमी से निकले हैं.
जवाब- यश बहुत ही अनुशासित बच्चा है. जो बात बोलते थे, उसे अब्जार्ब करके इंप्लिमेंट करता था. रेगुलर था और उसका एटिट्यूड क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा था. छोटे स्तर पर जब उसे कप्तानी करवाते थे तो वो पूरी टीम को लेकर चलता था. वो पहले दूसरे बच्चों को मौका देता था फिर अगर जरूरत पड़ती थी और मैच की सिटूएशन के हिसाब से काम करता था.
सवाल- आने वाले समय में यश को रेड बाल या व्हाइट बाल क्रिकेटर, किस खिलाड़ी के तौर पर देखेंगे.?
जवाब- अभी उसने रेड बाल से क्रिकेट नहीं खेली है. लेकिन जब उसे रणजी में चांस मिलेगा तब पता चलेगा. व्हाइट बाल में, उसने इस अंडर -19, दिल्ली -19 में, विजय हजारे में, चैलेंजर खेला, बांग्लादेश एशिया कप खेला, इन सब में मुझे वो अच्छा और मंझा हुआ प्लेयर लग रहा है. व्हाइट बाल में चमकेगा यश.
सवाल- क्या यश को हम गेंदबाजी करते हुए भी देखेंगे.?
जवाब- यश को गेंदबाजी में उतनी रुचि नहीं है. वो गेंदबाजी करता है. ऑफ स्पिनर है यश,अच्छी गेंदबाजी करता है. क्रिकेटिंग माइंड अच्छा है. अभी अंडर -19 के मैचों में उसे जरूरत ही नहीं पड़ी, लगभग सारे ही ऑलराउंडर थे. लेकिन अगर आने वाले समय में उसे लगे कि गेंदबाजी की भी जरूरत है तो ये भी करेगा. बैटिंग बॉलिंग के साथ साथ एक अच्छा फील्डर और फील्ड में उसी बॉडी लैंग्वेज बहुत अच्छी है. ये सारे बच्चों से अलग उसके अंदर नजर आती है.
सवाल- यश से जुड़ी हुई एकेडमी की यादें बताएं?
जवाब- हम अमृतसर खेलने गए थे. यश वेजिटेरियन बच्चा है. बाकी कई बच्चे नॉन वेजीटेरियन थे. तो ये सोचता था कि सर को क्या बोलूं.? ये शर्माता था. फिर जब मुझे पता चला तो इसे अलग ले जाकर वेज रेस्टोरेंट में खाना खिलाया. यश अपनी बात कहने में थोड़ा संकोच करता था.
सवाल- यश के इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन पर क्या बोलेंगे.
जवाब- बहुत अच्छा प्रदर्शन. जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ, फिर जो सेमीफाइनल की बैटिंग और बांग्लादेश के खिलाफ जो 20 रन बनाए, उस समय मैच थोड़ा फंसा हुआ नजर आ रहा था लेकिन यश ने 20 बाल पर 20 रन बनाए उससे लगा कि इसने मैच को 2 ओवर में खत्म कर दिया.
सवाल- यश ने सेमीफाइनल में शतक जमाया, आपको उसकी बल्लेबाजी कैसी लगी?
जवाब- 2 आउट हो गए थे, फिर रशीद के साथ साझेदारी की. 38 से 40 ओवर तक संभल कर बैटिंग की. और फिर उसने अटैक किया. 70 से 110 रन तक पहुंचने में उसने बहुत ही उम्दा बैटिंग की. बैटिंग और शॉट देखकर लगा कि ये अलग कैलिबर का बच्चा है.
सवाल- यश के भविष्य के बारे में आप क्या सोचते हैं? आपकी क्या उम्मीदें है क्या आकांक्षाएं हैं?
जवाब- मुझे लगता है कि अगर उसे ठीक से रणजी ट्रॉफी में मौका मिल जाएगा और बैटिंग ऑर्डर पर चांस मिलेगा तो ये बच्चा आगे जाकर बहुत अच्छा करेगा.