U19 World Cup 2022 India Dinesh Bana: भारतीय अंडर-19 टीम ने एंटीगा में इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जबरदस्त खेल के दम पर इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर पांचवीं बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. भारत की इस दमदार टीम में हिसार के दिनेश बाना भी शामिल थे. बाना पूरे देश में क्रिकेट के नए हीरो के रूप में उभरे हैं. उनकी इस कामयाबी पर घरवालों ने ढोल बजाकर अपनी खुशी जाहिर की. बेटे की कामयाबी की खुशी में दिनेश के मां बाप के साथ पूरा परिवार व पड़ोसी भी नाचते दिखाई दिए. 


अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में दिनेश बाना ने बेहतरीन विकेटकीपिंग करते हुए इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. वहीं बल्लेबाजी में भी महज 5 गेंद में 2 छक्के मारकर 13 रन बनाए.


हिसार के रहने वाले दिनेश बाना की आज पूरे देश में चर्चा है, दिनेश बाना को जूनियर धोनी कहा जा रहा है. दिनेश ने शानदार छक्का जड़कर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है. दिनेश बाना का शनिवार को गेम ये ठीक वैसा ही था, जैसे साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का जड़कर भारत को 28 साल बाद 50 ओवर के विश्व कप में विजेता बनाया था. बाना ने मुकाबले में 5 गेंदों पर 2 छक्के लगाए और नाबाद 13 रनों का योगदान देकर भारत को  फिर से अंडर-19 वर्ल्ड कप जितवाया.


दिनेश के पिता महावीर बाना ने कहा, ''दिनेश की रुचि बचपन से ही क्रिकेट में थी. वह पूरा दिन क्रिकेट खेलता रहता था और जैसे ही उसके एग्जाम का टाइम आता था, मैं उसको प्रैक्टिस बंद करवाकर पढ़ने के लिये बैठा देता था. फिर एक दिन दिनेश ने कहा कि पापा मेरा सपना इंडिया टीम में खेलना है, फिर मैंने सोचा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल रहा है तो ठीक है. लेकिन फिर मैंने देखा कि पढ़ाई में भी संघर्ष है और गेम में इसका टैलेंट भी है तो क्यों ना इसे गेम में ही मौका दिया जाए. उसके बाद से मैंने और परिवार ने क्रिकेट के लिए उसका पूरा सपोर्ट किया और उसने भी खूब जमकर मेहनत की. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में वह है इंडिया टीम के लिए खेलेग और पूरे प्रदेश का नाम रोशन करेगा.''


दिनेश के कोच रणवीर सिंह ने कहा, ''हमें बहुत खुशी है कि हिसार का पहला ऐसा बच्चा है जो इंडिया टीम के लिए वर्ल्ड कप खेला है. और पहली बार में ही दिनेश का प्रदर्शन बहुत खूब रहा है बड़े-बड़े लोग उसकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर रहे हैं एक कोच होने के नाते की है मेरे लिए बहुत गर्व की बात है.''