India U19 vs Bangladesh U19: अंडर 19 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है. इसमें टीम इंडिया का पहला मुकाबला बांग्लादेश से है. बांग्लादेश ने टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. उदय सहारन की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. टीम इंडिया का बांग्लादेश के खिलाफ पलड़ा भारी है. उसके पास कई शानदार खिलाड़ी हैं. अहम बात यह है कि टीम इंडिया अंडर 19 वर्ल्ड कप की पांच बार चैंपियन रह चुकी हैं. वहीं बांग्लादेश ने एक बार यह खिताब जीता है.
टीम इंडिया इस बार पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है. उसने आदर्श और अर्शिन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे. अर्शिन कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. मुशीर खान भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. सचिन धास को टीम ने मौका दिया है. सौम्य पांडे भी बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरे हैं. सौम्य ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट झटके थे. इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए थे.
भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन -
अंडर 19 भारतीय टीम - आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, सौम्य पांडे, राज लिम्बानी, नमन तिवारी
अंडर 19 बांग्लादेश टीम - आशिकुर रहमान शिबली (विकेटकीपर), जिशान आलम, चौधरी मोहम्मद रिजवान, अरिफुल इस्लाम, अहरार अमीन, मोहम्मद शिहाब जेम्स, महफुजुर रहमान रब्बी (कप्तान), शेख पावेज़ जिबोन, मोहम्मद इकबाल हुसैन एम्मन, मारुफ मृधा, रोहनात दौला बोरसन
यह भी पढ़ें : Shoaib Malik Sana Javed: पहले आयशा और फिर सानिया, अब सना जावेद, पढ़ें शोएब मलिक की तीसरी शादी तक की पूरी स्टोरी