U19 World Cup 2024: टीम इंडिया ने अंडर 19 विश्व कप 2024 के मुकाबले में बांग्लादेश को 84 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 251 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 167 रन ही बना सकी. इस मुकाबले के दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ी टीम इंडिया के प्लेयर्स से भिड़ गए. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी भी की. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. हालांकि मामले को बढ़ता देख अंपायर पहुंच गए और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शांत करवा दिया.
दरअसल टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर गए. अर्शिन कुलकर्णी 7 रन और मुशीर खान 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान उदय सहारन और आदर्श सिंह ने पारी को संभाला. इस दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ी अरीफुल इस्लाम ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ बहस कर ली. उदय ने 25वें ओवर के दौरान एक शॉट खेला. इसके ठीक बाद अरीफुल न जानें क्यों भड़क गए. उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान उदय को अपशब्द कह दिए. यह देख उदय भी नहीं रुके और उन्होंने जवाब दे दिया. इसी के बाद बात बढ़ गई और अंपायर ने मामले को संभाल लिया.
बांग्लादेश प्लेयर्स ने इसके बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को भला-बुरा कहा. दरअसल 44वें ओवर में बांग्लादेश के लिए मारुफ मृधा बॉलिंग कर रहे थे. टीम इंडिया के लिए अरावेलि अविनाश बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने छक्का जड़ दिया. लेकिन इसके बाद ही वे आउट हो गए. मारुफ ने अविनाश की ओर कुछ इशारे किए. अविनाश ने उन्हें देखा जरूर लेकिन कुछ कहा नहीं. लेकिन मृधा रुके नहीं और उनकी हरकतें जारी रहीं. इस बीच अंपायर को आना पड़ा.
यह भी पढ़ें : NZ vs PAK: शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान को मिली पहली जीत, जानें क्यों फिर भी खुश नहीं होंगे फैंस