एक्सप्लोरर
Advertisement
अंडर 19 वर्ल्ड कप: ICC ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का किया एलान, तीन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
जायसवाल ने 6 इनिंग्स में 400 रन बनाए हैं जहां उनका एवरेज 133 का है. उन्होंने चार्ट में टॉप किया था जहां उन्होंने श्रीलंका के रविंदु रसांथा को 114 रनों से पीछे छोड़ दिया था. वहीं बिश्नोई विकेट लेने के मामले में इस टूर्नामेंट में नंबर एक पर हैं जहां उन्होंने 6 मैचों में कुल 17 विकेट लिए हैं.
अंडर 19 टीम के यशस्वी जायसवाल और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रवि बिश्नोई का नाम उन तीन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें आईसीसी के टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह मिली है. इस टीम में कार्तिक त्यागी का भी नाम शामिल है जिन्हें 12 सदस्यों वाली टीम में जगह मिली है. इस टीम की कमान वर्ल्ड कप विजेता बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली के हाथों में है. जायसवाल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है. उन्होंने फाइनल में भी टीम इंडिया के लिए रन बनाए थे.
जायसवाल ने 6 इनिंग्स में 400 रन बनाए हैं जहां उनका एवरेज 133 का है. उन्होंने चार्ट में टॉप किया था जहां उन्होंने श्रीलंका के रविंदु रसांथा को 114 रनों से पीछे छोड़ दिया था. वहीं बिश्नोई विकेट लेने के मामले में इस टूर्नामेंट में नंबर एक पर हैं जहां उन्होंने 6 मैचों में कुल 17 विकेट लिए हैं.
हालांकि भारतीय टीम फाइनल में अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर पाई और बांग्लादेश ने टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम के साथ 3 विकेट से मात देकर पहली बार वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा कर लिया. टूर्नामेंट की इस टीम में 6 देशों के खिलाड़ी हैं.
बांग्लादेश की तरफ से इस टीम में तीन खिलाड़ी है जो अकबर, शाहदत और हसन जॉय है. वहीं अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की तरफ से 2-2 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है जबकि कनाडा के अनिल कुमार को 12वें खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है.
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट- यशस्वी जायसवाल, इब्राहिम जादरन, रविंदु रसंथा, महमूदुल हसन जॉय, शहादत होसैन, नइम यंग, अकबर अली, शमीकुल्लाह घफारी, रवि बिश्नोई, कार्तिक त्यागी. अकिल कुमार
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion