UAE vs New Zealand, 2nd T20I Match: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की टीम ने 19 अगस्त को वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को टी20 फॉर्मेट में पहली बार मात देने में कामयाबी हासिल की. कीवी टीम इस समय यूएई में मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची है. इस सीरीज के पहले मुकाबले को उन्होंने अपने नाम किया था. वहीं दूसरे मैच को यूएई की टीम ने एकतरफा 7 विकेट से अपने नाम करते हुए अब सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है.


न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी. वहीं इसके जवाब में यूएई की टीम ने 15.4 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. यूएई के लिए इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले 17 साल के अयान खान ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम के पास ऐसी क्षमता है कि वह बड़ी टीमों को मात दे सकती है और भविष्य में ऐसा देखने को भी मिलेगा.


अयान खान ने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में अपने 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे. उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. अयान ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा कि मुझे इस समय काफी खुशी हो रही है. मुझे पावरप्ले में बॉलिंग करने का मौका मिला और मैं विकेट चटकाने में कामयाब रहा. मैं अभी काफी बेहतर फॉर्म में हूं और इसे आगे भी जारी रखना चाहता हूं. हमारे पास भविष्य में बड़ी टीमों की हराने की पूरी क्षमता है. मैं अपनी और टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं.


मैने आज ब्रेकफास्ट भी नहीं किया था


प्लेयर ऑफ द मैच खिताब मिलने पर अयान खान ने कहा कि मैं आज पूरे दिन सिर्फ सो रहा था और मैने आज अपना ब्रेकफास्ट भी नहीं किया था. पहला विकेट जिस तरह से हासिल किया उससे मुझे काफी खुशी हुई थी. मैं इस समय अच्छा कर रहा हूं और इसे जारी रखना चाहता हूं. मुझे मेरे कोच का पूरा समर्थन हासिल है. बता दें दोनों टीमों के बीच अब इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs IRE: आकाश चोपड़ा ने अर्शदीप सिंह को लेकर दी प्रतिक्रिया, पढ़ें महंगे ओवरों को लेकर क्या कहा