क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-10 लीग का दूसरा सीजन यूएई के शारजाह में 21 नवंबर से दो दिसंबर के बीच खेला जाएगा. टी-10 का पहला सीजन दिसंबर-2017 में खेला गया था. पहला सीजन सिर्फ चार दिनों का था, लेकिन इस बार इसके कार्यक्रम को विस्तार दिया गया है.


टी-10 लीग के इस सीजन में कुल 29 मैच खेले जाएंगे जिसमें राउंड रोबिन स्टेज के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी होंगे. इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमिरात क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर लीग को अपनी मंजूरी दे दी थी.


पिछले सीजन में सिर्फ छह टीमें थीं, लेकिन इस सीजन में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें केरला किंग्स, पंजाब लेजेंड्स, मराठा अरेबियंस, बंगाल टाइगर्स, द कराचियंस, राजपूत, नार्थन वॉरियर्स और पख्तूनस.


लीग में वीरेंद्र सहवाग, ब्रेंडन मैक्कलम, शाहिद अफरीदी, शेन वाटसन, इयोन मोर्गन, राशिद खान, शोएब मलिक, सुनील नरेन, डैरेन सैमी जैसे स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.


टी-10 लीग के चैयरमेन नवाब शाजी उल मुल्क ने एक बयान में कहा, "2017 में टी-10 लीग के पहले सीजन को लांच करना शानदार था. 90 मिनट में एक नया क्रिकेट प्रारुप बेहद उत्साही था."


उन्होंने कहा, "इस साल हमने कुछ नई भर्तियां की हैं. हमने आईसीसी पैनल के अंपायर को चुना है. भ्रष्टाचार से निपटने के लिए आईसीसी की एसीयू का इस्तेमाल किया है. तकनीकी समिति का मुखिया रोशन माहनामा को बनाया है. वसीम अकरम को प्रतिभा खोज कार्यक्रम का निदेशक बनाया है."


उन्होंने कहा, "इस बार हमने मैच के बाद पार्टी को बंद कर दिया है जहां खिलाड़ियों से संदिग्ध लोगों की मेल मुलाकात नहीं हो सकेगी."