इस दिग्गज खिलाड़ी पर ICC ने लगाया 14 साल का बैन, फिक्सिंग के सात मामलों का है आरोप
Mehardeep Chhavakar: यूएई के डोमेस्टिक विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेरदीप छावकर को फिक्सिंग के चलते आईसीसी ने 14 सालों के लिए क्रिकेट से पूरी तरह बैन कर दिया है.
Mehardeep Chhavakar: क्रिकेट को जेन्टलमैन का गेम कहा जाता है. लेकिन कुछ खिलाड़ी इस खेल को अपनी गलत हरकतों और आदतों से शर्मसार कर देते हैं. उनकी ये गलतियां हमेशा के लिए इस खेल पर धब्बा बन कर रह जाती हैं. ऐसा ही एक मामला यूएई से सामने आया है.
दरअसल, यूएई के एक खिलाड़ी को आईसीसी ने मैच फिक्सिंग के आरोप में 14 साल के लिए बैन कर दिया है. फिक्सिंग में अब तक कई खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो चुका है. हालांकि, फिक्सिंग का शिकार सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं हुए हैं, बल्कि अंपायर्स भी इसके झांसे में फंस चुके हैं.
यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के डोमेस्टिक क्रिकेटर मेहरदीप छावकर (Mehardeep Chhavakar) फिक्सिंग के एक आरोप में नहीं, बल्कि कुल सात मामलों में दोषी पाए गए हैं. बता दें कि उनको साल 2019 में खेली गई एक अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ और कनाडा के टी20 फ्रेंचाइज़ी के टूर्नामेंट में फिक्सिंग के मामले में दोषी पाया गया है.
आईसीसी ने लगाया 14 साल का बैन
दोषी पाए जाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मेहरदीप छावकर को 14 सालों के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है. 14 सालों तक अब वो क्रिकेट से पूरी तरह दूर रहेंगे. आईसीसी ने अपना ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि आईसीसी ने भ्रष्टाचार रोधी पांचट में सुनवाई करने के बाद इस फैसले को लिया है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी यूएई की नेशनल टीम के दो खिलाड़ियों बैन लगाया गया था. इन दोनों खिलाड़ियों ने छावकर से संपर्क के संबंध में खेल की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन की बात स्वीकार की थी. बता दें कि छावकर ने अपने उपर लगाए आपरोपों नकार दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज़ छावकर ने साल 2012 में खेले गई अंडर-19 एशियाई क्लब टूर्नामेंट में भी शामिल हुआ था.
ये भी पढ़ें.....
Photos: कोहली के साथ स्टाइलिश अंदाज में नजर आए युजवेंद्र चहल, KL Rahul का लुक जीत लेगा दिल
NZ vs BAN: बांग्लादेश को हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, पाकिस्तान से होगा सामना