UAE Squad For WC 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. अब न्यूजीलैंड (New Zealand) समेत 3 टीमों को अपनी टीम का एलान करना है. न्यूजीलैंड 20 सितंबर को टीम का एलान करेगी. बहरहाल, यूएई ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. सीपी रिजवान (CP Rizwan) टीम के कप्तान होंगे, जबकि वृत्या अरविंद (Vriitya Aravind) उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. वहीं स्टार खिलाड़ी रोहन मुस्तफा विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं. 


रोहन मुस्तफा की छुट्टी, अयान खान को मिली जगह


वहीं, यूएई टीम में 33 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी रोहन मुस्तफा को शामिल नहीं किया गया है. दरअसल, रोहन मुस्तफा यूएई के लिए सबसे ज्यादा वनडे और टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. गौरतलब है कि रोहन मुस्तफा एशिया कप क्वॉलीफायर में यूएई के लिए खेले थे. इसके अलावा 16 वर्षीय अनकैप्ड ऑलराउंडर अयान खान को टीम में जगह नहीं मिली है. अयान खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में खासा प्रभावित किया था. इस टूर्नामेंट में यूएई ने वेस्टइंडीज को 82 रनों से हराया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ उस मैच में अयान खान ने 93 रनों की पारी खेली थी, जबकि गेंदबाजी में 1 विकेट अपने नाम किया था.


सीपी रिजवान होंगे UAE के कप्तान


इसके अलावा चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, जवार फरीद, काशिफ दाउद और कार्तिक मयप्पन जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, साबिर अली, अलीशान शराफू और अयान खान को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. गौरतलब है कि अब तक 13 टीमें ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर चुकी है. जबकि न्यूजीलैंड समेत 3 टीमों को अपनी टीम का ऐलान करना है.


न्यूजीलैंड 20 सितंबर को टीम का ऐलान करेगी


गौरतलब है कि पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान किया था. T20 वर्ल्ड कप 2022 में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, इस तरह अब तक 13 देश अपनी टीमों का ऐलान कर चुके हैं, जबकि 3 देशों को अपनी टीम का ऐलान करना बाकी है. न्यूजीलैंड 20 सितंबर को टीम का ऐलान करेगी. बताते चलें कि 16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो रहा है. 


T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए यूएई की टीम-


सीपी रिजवान (कप्तान), वृत्या अरविंद (उप-कप्तान), चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, जवार फरीद, काशिफ दाउद, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, साबिर अली, अलीशान शराफू और अयान खान.


ये भी पढ़ें-


Photos: चोट की वजह से खत्म हुआ इन 5 खिलाड़ियों का करियर, एक की तो हो गई मौत


IPL 2023: गुजरात टाइटंस से अलग हुए शुभमन गिल? फ्रेंचाइजी के ट्वीट से मचा बवाल