कोरोना वायरस की वजह से पिछले एक साल में क्रिकेट को भारी नुकसान पहुंच रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग को कोविड 19 के मामलों की वजह से पहले ही स्थगित किया जा चुका है. अब एक और बड़ी क्रिकेट लीग पर कोरोना वायरस की मार पड़ी है. मेजर लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट को कोविड 19 की वजह से 2023 तक के लिए टाल दिया गया है.


मेजर लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट का पहला सीजन इसी साल खेला जाना था. लेकिन अमेरिका क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों ने टूर्नामेंट को 2023 तक टालने का फैसला किया है. यह लीग दुनिया की बाकी क्रिकेट लीग की तरह फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट हैं. यूएस क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर लीग को दो साल के लिए टालने का फैसला किया.


यूएस क्रिकेट बोर्ड ने कुछ महीनों पहले ही एमएलसी की टीमों के बारे में जानकारी दी थी. यूएस क्रिकेट बोर्ड की ओर से जो जानकारी मिली थी उसके मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स ग्रुप में भी इस लीग की टीम खरीदने में दिलस्पी दिखाई थी. केकेआर ग्रुप की आईपीएल के अलावा सीपीएल में भी टीम है.


यह दूसरा मौका है जब कोरोना वायरस की वजह से एमएलसी के पहले सीजन को टाला गया है. लेकिन आयोजकों को उम्मीद है कि वह साल 2023 में लीग का आयोजन करने में कामयाब हो जाएंगे. अमेरिका क्रिकेट बोर्ड अगले साल एमएलसी टी20 एग्जीबिशन मैच का आयोजन भी करने जा रहा है.


आईपीएल और पीएसएल पर भी पड़ी मार


बता दें कि मई महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस की वजह से दुनिया की सबसे पॉपुलर टी20 लीग आईपीएल के 14वें सीजन को स्थगित कर दिया गया. आईपीएल सीजन 14 के 60 में से 29 मैचों का आयोजन हो चुका था. लेकिन बायो बबल ब्रेक होने की वजह से कई खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद लीग को स्थगित करना पड़ा.


इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग को भी कोरोना वायरस की मार झेलनी पड़ी. पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन को मार्च में कोरोना वायरस के मामले सामने आने की वजह से स्थगित कर दिया गया.


SL Vs BAN: शाकिब की वापसी से बांग्लादेश हुआ मजबूत, श्रीलंकाई कप्तान ने किया यह दावा