Muhammad Jawadullah On MSD: मुहम्मद जवादुल्लाह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) टीम का हिस्सा हैं. फिलहाल, दुबई टी10 लीग में धमाल मचा रहे हैं. हालांकि, इस खिलाड़ी का जन्म पाकिस्तान में हुआ, लेकिन आज UAE का प्रतिनिधित्व करते हैं. एक वक्त ऐसा था जब मुहम्मद जवादुल्लाह इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे, लेकिन आज दुबई टी10 समेत दुनियाभर की कई लीगों में खेलते हैं. मुहम्मद जवादुल्लाह ने कहा कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन सिंह ने मेरी काफी मदद की. उन्होंने ट्रॉयल का आयोजन किया, जिसमें तकरीबन 600 गेंदबाजों ने हिस्सा लिया, लेकिन मेरा ट्रॉयल के बाद मेरा चयन हुआ.


'महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना पसंद करूंगा'


मुहम्मद जवादुल्लाह कहते हैं कि वह आईपीएल में खेलना चाहते हैं. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि आईपीएल में वह किस टीम के लिए खेलना पसंद करेंगे तो मुहम्मद जवादुल्लाह ने जवाब दिया कि महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना पसंद करेंगे. हालांकि, यहां तक पहुंचना मुहम्मद जवादुल्लाह के लिए आसान नहीं रहा है. पाकिस्तान में जन्में इस तेज गेंदबाज ने लंबे वक्त तक बतौर इलेक्ट्रिशियन काम किया, लेकिन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.






'एक इलेक्ट्रीशियन के रूप में नौ घंटे की शिफ्ट और नियमित क्रिकेट...'


उन दिनों को याद करते हुए मुहम्मद जवादुल्लाह कहते हैं कि आसान वक्त नहीं था. एक इलेक्ट्रीशियन के रूप में नौ घंटे की शिफ्ट और नियमित क्रिकेट मैचों के बीच संतुलन बनाना बेहद मुश्किल था. लेकिन मैं दिन में काम करता था और शाम को क्रिकेट खेलता था, जिससे यह मेरी दिनचर्या बन गई.


ये भी पढ़ें-


Sajana Sajeevan: कभी धान के खेतों में नारियल के बल्ले से खेलती थीं, अब मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनीं... बेहद फिल्मी है सजाना सजीवन की कहानी


IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में खेला जाएगा सीरीज का पहला टी20, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज