ILT20: 13 जनवरी से शुरू होगा यूएई की नई टी20 लीग का पहला सीजन, इन चार फ्रेंचाइजी लीग से टकराएंगी तारीखें
International League T20: इंटरनेशनल लीग टी20 में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. पहला सीजन 13 जनवरी से 12 फरवरी के बीच खेले जाने की संभावना है.
![ILT20: 13 जनवरी से शुरू होगा यूएई की नई टी20 लीग का पहला सीजन, इन चार फ्रेंचाइजी लीग से टकराएंगी तारीखें UAE new T20 League International League T20 set to start on January 13 ILT20 Teams Players Schedule ILT20: 13 जनवरी से शुरू होगा यूएई की नई टी20 लीग का पहला सीजन, इन चार फ्रेंचाइजी लीग से टकराएंगी तारीखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/79b6d7a4d7964844be81b6cfadff7e6c1669178667480300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ILT20 Schedule: यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) का शेड्यूल और फॉर्मेट लगभग तय हो गया है. यह लीग 13 जनवरी को शुरू हो सकती है. 6 टीमों की इस लीग में कुल 34 मैच खेले जाने की उम्मीद है. सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी. इसके बाद प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग का फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को होने की संभावना है. क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.
इस लीग की तारीखें चार अन्य फ्रेंचाइजी लीग से भी टकरा रही हैं. दरअसल, जनवरी-फरवरी में ही दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश में टी20 लीग खेली जाएंगी. दक्षिण अफ्रीका की SAT20 लीग 10 जनवरी से 11 फरवरी तक खेली जानी है. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग दिसंबर में शुरू होकर 4 फरवरी तक चलेगी. इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का अगला सीजन 9 फरवरी से शुरू हो रहा है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग भी इसी विंडो में खेली जाएगी.
ये हैं 6 टीमें
यूएई की इस टी20 लीग में ज्यादातर टीमें भारतीय कंपिनियों की हैं. अबू धाबी नाइट राइडर्स, दुबई कैपिटल्स, एमआई एमिरेट्स का कनेक्शन IPL टीमों से हैं. इसके अलावा इस लीग में शारजाह वॉरियर्स, डेजर्ट वाइपर्स और गल्फ जायंट्स तीन अन्य टीमें हैं. इस 6 टीमों में कुल 84 इंटरनेशनल खिलाड़ी और 24 यूएई के खिलाड़ी शामिल हैं.
IPL के बाद दूसरी सबसे आकर्षक लीग होगी
यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में कई बड़े चेहरे दिखाई देंगे. इसमें सुनील नरैन, आंद्रे रसल, ट्रेंट बोल्ट, एलेक्स हेल्स, मोईन अली, वनिंदु हसरंगा, मुजीब उर रहमान और सिकंदर रज़ा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. बड़े खिलाड़ियों को इस लीग के एक सीजन के लिए 4.50 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, यानी IPL के बाद यह सबसे ज्यादा पैसे वाली लीग बन जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)