UEFA Champions League: अजाक्स को हराकर राउंड ऑफ-16 में पहुंची लिवरपूल; बार्सिलोना और एटलेटिको दौड़ से बाहर
UCL 2022-23: यूएफा चैंपियंस लीग में बुधवार को खेले गए मुकाबलों में लिवरपूल, इंटर मिलान, पोर्तो और नपोली ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर राउंड ऑफ-16 में जगह बनाई.
Champions League: यूएफा चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) में बुधवार रात को हुए मुकाबले में लिवरपूल (Liverpool) ने अजाक्स को 3-0 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ लिवरपूल राउंड ऑफ-16 में पहुंच गई है. उधर, बार्सिलोना (Barcelona) को बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 0-3 से हार झेलनी पड़ी है. इस हार ने बार्सिलोना को राउंड ऑफ-16 की दौड़ से बाहर कर दिया है. एटलेटिको मैड्रिड भी अगले राउंड में पहुंचने से चूक गई है.
एम्सटरडम में लिवरपूल और अजाक्स के बीच खेला गया मुकाबला शुरुआती 40 मिनट तक 0-0 से बराबरी पर रहा. 42वें मिनट में मोहम्मद सालाह ने लिवरपूल को लीड दिलाई. इसके बाद दूसरे हाफ में लिवरपूल ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ अटैक किए. नूनैद ने 49वें और एलियट ने 52वें मिनट में गोल कर रेड्स को 3-0 से आगे कर दिया. यह मुकाबला इसी स्कोर पर खत्म हुआ.
Liverpool tonight 🔥#UCL pic.twitter.com/NKg8tvxGyG
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) October 26, 2022
बार्सिलोना का फ्लॉप प्रदर्शन
बार्सिलोना को अपने होम ग्राउंड पर ही बायर्न म्यूनिख के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. शुरुआत से ही जर्मन क्लब यहां हावी रहा. सादियो माने ने 10वें मिनट में ही गोल कर म्यूनिख को लीड दिला दी. चोउपो-मोटिंग ने 31वें मिनट में यह लीड डबल कर दी. आखिली मिनटो में पेवर्ड ने गोल कर म्यूनिख को 3-0 से जीत दिला दी. इस हार के साथ ही बार्सिलोना राउंड ऑफ-16 की दौड़ से बाहर हो गया.
Reunited.#UCL pic.twitter.com/A1RcHpcVKB
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) October 26, 2022
नपोली और पोर्तो भी जीते
बुधवार को खेले गए अन्य मुकाबलों में नपोली ने रेंजर्स को 3-0 से हराया. पोर्तो ने क्लब ब्रग को 4-0 से मात दी. इंटर मिलान ने भी प्लेजन के खिलाफ अपना मुकाबला 4-0 से जीता. इन तीनों ने भी राउंड ऑफ-16 में जगह तय कर ली है.
⏰ RESULTS ⏰
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) October 26, 2022
Football remains undefeated.
Inter, Liverpool and Porto qualify 🥳#UCL
टोटेनहम और स्पोर्टिंग सीपी के बीच मुकाबला 1-1 से बराबर पर खत्म हुआ. एटलेटिको और लेवरकुशन का मैच भी 2-2 से बराबर रहा. इस ड्रॉ के बाद एटलेटिको के लिए भी अगले राउंड के रास्ते बंद हो गए हैं. एक अन्य मुकाबले में फ्रेंकफर्ट ने मार्सेली को 2-1 से शिकस्त दी है.
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK: शोएब मलिक ने पाक बल्लेबाजों को विराट से सबक लेने की दी सलाह, कही यह खास बात