UEFA Champions League: अब तक 12 टीमों ने बनाई राउंड ऑफ-16 में जगह, आखिरी चार स्पॉट के लिए इनमें है टक्कर
UCL 2022-23: यूएफा चैंपियंस लीग में इस बार बार्सिलोना, युवेंतस और एटलेटकिको मैड्रिड जैसी बड़ी टीमों को निराशा हाथ लगी है. इन टीमों के लिए राउंड ऑफ-16 के दरवाजे बंद हो चुके हैं.
![UEFA Champions League: अब तक 12 टीमों ने बनाई राउंड ऑफ-16 में जगह, आखिरी चार स्पॉट के लिए इनमें है टक्कर Uefa Champion League Round of 16 qualified teams Real Madrid PSG Chelsea Benefica Dortmund UEFA Champions League: अब तक 12 टीमों ने बनाई राउंड ऑफ-16 में जगह, आखिरी चार स्पॉट के लिए इनमें है टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/28/a0287a35db2e922743e618328676f7ee1666950053256300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uefa Champion League 2022-23: यूएफा चैंपियंस लीग (Uefa Champion League) में ग्रुप स्टेज के मुकाबले आखिरी चरण में हैं. सभी 32 टीमें 5-5 मुकाबले खेल चुकी हैं. अब टीमों को केवल एक-एक मुकाबले खेलने बाकी हैं. अब तक हुए मुकाबलों में इन 32 में से 12 टीमें अगले राउंड (Round of 16) में जगह बना चुकी है. वहीं, 11 टीमों के लिए राउंड ऑफ-16 के दरवाजे बंद भी हो चुके हैं. बाकी बची 9 टीमों में अब आखिरी चार स्थानों पर कब्जा जमाने की जंग बाकी है.
इन टीमों ने बनाई राउंड ऑफ-16 में जगह
नपोली, लिवरपूल, क्लब ब्रग, पोर्तो, बायर्न म्यूनिख, इंटर मिलान, चेल्सी, रियल मैड्रिड, मैनचेस्टर सिटी, डॉर्टमंड, पेरिस सेंट जर्मेन और बेनेफिका ने अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
बार्सिलोना, युवेंतस समेत ये 9 टीमें होंगी बाहर
अजाक्स, रेंजर्स, एटलेटिको मैड्रिड, लेवरकुशन, बार्सिलोना, प्लेजन, सेल्टिक, सेविला, कोपेनहेगन, युवेंतस और एम हाईफा के लिए राउंड ऑफ-16 के दरवाजे बंद हो चुके हैं. इन टीमों का चैंपियंस लीग में अपने-अपने आखिरी मुकाबले खेलने के बाद सफर खत्म हो जाएगा.
✅ Round of 16 so far...
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) October 26, 2022
🧐 Who's going all the way?#UCL pic.twitter.com/RDmflveuJ6
आखिरी चार स्थानों के लिए किनमें है टक्कर?
ग्रुप-डी में चारों टीमें टॉप-2 पॉजीशन की दावेदार हैं. फिलहाल यहां टोटेनहम (8), स्पोर्टिंग सीपी (7) रेस में आगे हैं. वैसे फ्रैंकफर्ट (7) और मार्सेली (6) भी ज्यादा पीछे नहीं है. इन चारों में से कोई दो टीम राउंड ऑफ-16 में पहुंचेगी. ग्रप-ई में तीन टीमों के बीच जंग है. इस ग्रुप से चेल्सी पहले ही क्वालिफाई कर चुका है. यहां एसी मिलान (7), साल्जबर्ग (6) और डाइनेमो जाग्रेब (4) में से कोई एक टीम अगले राउंड में पहुंचेगी. ग्रुप-एफ में लिपजिंग (9) और शख्तर दोनेत्स्क (6) में से कोई एक टीम को राउंड ऑफ-16 में जगह मिलेगी.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)