UEFA Champions League: मेसी और एमबापे की टीम हुई बाहर, जानें अब तक किस-किस टीम ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह
UCL 2022-23: यूएफा चैंपियंस लीग में बीती रात (8 मार्च) हुए मुकाबले में फ्रेंच फुटबॉल क्लब 'पेरिस सेंट जर्मेन' को बायर्न म्यूनिख के हाथों शिकस्त खाकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.
UCL Round of 16 Matches: यूएफा चैंपियंस लीग से मेसी और एमबापे की टीम 'पेरिस सेंट जर्मेन' बाहर हो गई. राउंड ऑफ-16 के दोनों मैच में उसे जर्मन फुटबॉल क्लब 'बायर्न म्यूनिख' के हाथों शिकस्त खानी पड़ी. इसी के साथ बुधवार रात को हुए चैंपियंस लीग के एक अन्य मुकाबले में इटैलियन फुटबॉल क्लब 'एसी मिलान' ने भी इंग्लिश क्लब 'टोटेनहम हॉटस्पर' को पछाड़ कर क्वार्टर फाइनल में एंट्री ले ली.
बुधवार रात को बायर्न म्यूनिख के होम ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) को हर हाल में जीत की दरकार थी. ऐसा इसलिए क्योंकि राउंड ऑफ-16 के फर्स्ट लेग में PSG बायर्न म्यूनिख के हाथों 1-0 से हार गई थी. सेकंड लेग के इस मुकाबले में फर्स्ट हाफ तक तो बराबरी की टक्कर रही लेकिन दूसरे हाफ में बायर्न प्लेयर मोटिंग और गिनेब्री के गोल ने PSG को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
इसी तरह, बुधवार रात के दूसरे मुकाबले में एसी मिलान और टोटेनहम का मैच ड्रॉ रहा. टोटेनहम के होम ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में बराबरी की टक्कर नजर आई. इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में एसी मिलान ने 1-0 से जीत दर्ज की थी. ऐसे में 1-0 के एग्रीगेट के साथ ही एसी मिलान ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.
चेल्सी और बेनफिका भी बना चुके हैं क्वार्टर फाइनल में जगह
इससे पहले मंगलवार को हुए चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ-16 के सेकंड लेग के मुकाबलों में इंग्लिश क्लब 'चेल्सी' और पुर्तगाल के 'बेनेफिका' ने अपने-अपने मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीतते हुए चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. चेल्सी ने जहां डॉर्टमंड को शिकस्त दी थी, वहीं बेनेफिका ने क्लब ब्रुग को पछाड़ा था.
Four in ✅
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) March 8, 2023
Four more 🔜
Who'll join our quarter-finalists?#UCL pic.twitter.com/VmyyPVdGxj
अगले चार स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच है मुकाबला
क्वार्टर फाइनल के अगले चार स्पॉट के लिए मैनचेस्टर सिटी बनाम लिपजिग, पोर्तो बनाम इंटर मिलान, रियल मैड्रिड बनाम लिवरपूल और नपोली बनाम फ्रैंकफर्ट के बीच मुकाबले खेले जाएंगे. यह मैच अगले मंगलवार और बुधवार देर रात को खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें...