UEFA Player 2021-22 Nomination: यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (UEFA) की प्लेयर ऑफ दी ईयर अवॉर्ड (UEFA Player) के लिए नॉमिनेशन लिस्ट आ गई है. इसमें रियल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर करीब बेंज़ेमा (Karim Benzema) और गोलकीपर थीबॉट कर्टिसय (Thibaut Courtois) के साथ-साथ मैनचेस्टर सिटी के मिडफिल्डर केविन डी ब्रायने (Kevin De Bruyne) को शामिल किया गया है. यूरोपियन फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी यूएफा ने शुक्रवार को 15 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट में से इन तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया. विजेता का एलान 25 अगस्त को किया जाएगा. 


तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में 25 अगस्त को चैंपियंस लीग 2022-23 के लिए ग्रुप स्टेज ड्रॉ निकाले जाएंगे. इसी दौरान यूरोपियन फुटबॉल में साल 2021-22 के सीजन में बेस्ट पुरुष और महिला खिलाड़ी का अवॉर्ड दिया जाएगा. इसी के साथ पुरुष और महिला टीमों के कोच ऑफ दी ईयर का अवॉर्ड भी प्रदान किया जाएगा.






मोहम्मद सालाह और एमबापे पीछे छूटे
बेंज़ेमा और कर्टियस ने पिछले सीजन में रियल मैड्रिड को 14वीं बार यूरोपियन टाइटल जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. उधर, डी ब्रायने ने सिटी को प्रीमियर लीग का टाइटल दिलाया था. यूरोपियन फुटबॉल के इस बड़े अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 15 खिलाड़ियों में लिवरपूल के मोहम्मद सालाह और पीएसजी के कीलियन एमबापे भी शामिल थे लेकिन जूरी ने आखिरी में बेंज़ेमा, कर्टियस और डी ब्रायने को टॉप-3 नॉमिनेशन के लिए चुना.


इस बार दौड़ में नहीं रहे मेसी और रोनाल्डो
इस बार की शॉर्टलिस्ट में लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो शामिल नहीं किए गए थे. दोनों ही खिलाड़ियों के लिए पिछला सीजन ज्यादा बेहतर साबित नहीं हुआ था. पिछली बार के यूएफा प्लेयर ऑफ दी ईयर अवॉर्ड के विजेता जोरगिन्हो भी इस बार शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाए थे. 


'कोच ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड की दौड़ में हैं ये तीन कोच
'यूएफा कोच ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड के लिए लिवरपूल के जर्गन क्लॉप, रियल मैड्रिड के कार्लो एंकलोटी और मैनचेस्टर सिटी के जोसेप गार्डीओला को नॉमिनेट किया गया है. कार्लो एंकलोटी ने इस बार जहां अपनी टीम को जहां ला लीगा और चैंपियंस लीग का टाइटल दिलाया. वहीं, गार्डीओला ने सिटी को प्रीमियर लीग चैंपियन बनाया. लिवरपूल कोच जर्गन क्लॉप अपनी टीम को चैंपियंस लीग के फाइनल तक लेकर गए. प्रीमियर लीग में भी उनकी टीम बेहद करीब से टाइटल चूक गई थी.


यह भी पढ़ें...


Independence Day 2022: मिल्खा सिंह के कॉमनवेल्थ गोल्ड से लेकर नीरज के ओलंपिक स्वर्ण तक, 75 सालों में एथलेटिक्स में भारत की 8 बड़ी उपलब्धियां


CWG 2022: एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने जगाई उम्मीद, बर्मिंघम में 8 पदक जीतकर बनाए कई रिकॉर्ड