PNG vs UGA Match Report: युगांडा ने पपुआ न्यूगिनी को हरा दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 9वें मैच में युगांडा ने पपुआ न्यूगिनी को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी. इससे पहले युगांडा के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पपुआ न्यूगिनी की टीम 19.1 ओवर में महज 77 रनों पर सिमट गई. इस तरह युगांडा के सामने 78 रनों का आसान लक्ष्य था, लेकिन इस टारगेट तक पहुंचने में युगांडा के 7 बल्लेबाज पवैलियन लौट गए. हालांकि, युगांडा के लिए अच्छी बात रही कि मैच जीतने में कामयाब रही.
युगांडा के लिए रियाजत अली शाह चमके
युगांडा ने 18 ओवर में 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. युगांडा के लिए रियाजत अली शाह ने सबसे ज्यादा 56 गेंदों पर 33 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका लगाया. इसके अलावा जुम्मा मियागी ने 16 गेंदों पर 13 रनों का योगदान दिया. लेकिन युगांडा के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. हालांकि, रियाजत अली शाह की धीमी लेकिन अहम पारी की बदौलत युगांडा की नैया पार लग गई. इस तरह टी20 वर्ल्ड कप में युगांडा जीतने में कामयाब रही.
पपुआ न्यूगिनी के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो...
इससे पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पपुआ न्यूगिनी की शुरूआत बेहद खराब रही. इट टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रूख करते रहे. ओपनर असाद वाला ने जीरो रन बनाए. जबकि टोनी उरा 1 रन बनाकर चलते बने. पपुआ न्यूगिनी के लिए हीरी हीरी ने सबसे ज्यादा 19 गेंदों पर 15 रनों का योगदान दिया. जबकि लिगा सियका ने 17 गेंदों पर 12 रन बनाए. किपलिन डोगरिया ने 20 गेंदों पर 12 रन बनाए. लेकिन इसके अलावा कोई बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सका. पपुआ न्यूगिनी के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं सके. लिहाजा, पपुआ न्यूगिनी की टीम महज 77 रन ही बना सकी.
युगांडा के लिए अल्पेश रामजानी, कॉस्मेस येवुता, जुमा मियागी और फ्रैंक सुबुंगा ने 2-2 विकेट झटके. ब्रायन मसाबा ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
AUS vs OMAN: डेविड वॉर्नर ने ऑरोन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ा, ओमान के खिलाफ किया बड़ा कारनामा
T20 World Cup 2024: कौन गेल, कौन धोनी? रोहित शर्मा के आगे सब हैं फुस्स; 'हिटमैन' के 600 सिक्स पूरे