T20 World Cup 2024: घास-फूस के घर में रहकर किया गुजारा, अब टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे युगांडा के खिलाड़ी
Uganda: युगांडा की टीम 2024 के ज़रिए टी20 विश्व कप में डेब्यू करेगी. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो झुग्गी-झोपड़ी से आते हैं. ऐसे ही तेज़ गेंदबाज़ जुमा मियागी भी हैं, जिनकी कहानी बेहद इमोशनल है.
Uganda Pacer Juma Miyagi Story: क्रिकेट के खेल में आपको कुछ बड़ा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी होती है. क्रिकेट का खेल धीरे-धीरे दुनिया के कोने-कोने में फैलता जा रहा है. इस बार खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें खेल रही हैं, जो पहली बार हो रहा है. इससे पहले 16 से ज़्यादा टीमें टूर्नामेंट के किसी भी संस्करण में नहीं खेलीं. इस बार तीन टीमों ने डेब्यू किया, जिसमें युगांडा भी शामिल रही. युगांडा के एक खिलाड़ी ने टी20 विश्व कप खेलने के लिए बहुत संघर्ष किया.
युगांडा के इस खिलाड़ी का नाम जुमा मियागी है, जो एक तेज़ गेंदबाज़ हैं. जुमा मियागी सिर्फ 21 साल के हैं. उन्होंने घास-फूस में रहकर गुज़ारा किया. मियागी के पास रहने के लिए घर नहीं था. वह झुग्गी में रहते थे. उनके लिए यहां से निकलकर युगांडा क्रिकेट टीम में आना बिल्कुल भी आसान नहीं था. युगांडा की राजधानी कम्पाला में लगभग 60 प्रतिशत आबादी झुग्गी-झोपड़ी में रहती है. जुमा मियागी भी इसी झुग्गी-झोपड़ी वाली आबादी का हिस्सा हैं.
घर तो छोड़िए मियागी की बस्ती में पीने तक का साफ पानी भी नहीं था. इसके अलावा उनके इलाके में सीवेज की भी व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन, यह परेशानियां मियागी के क्रिकेट के जुनून को कम नहीं कर सकीं. यहां से निकलने के बाद उन्होंने पहले युगांडा के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेला. फिर अप्रैल, 2022 में युगांडा के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया.
अब तक ऐसा रहा जुमा मियागी का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि जुमा मियागी ने अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 20 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 11.05 की शानदार औसत से 34 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान मियागी ने सिर्फ 5.78 की इकॉनमी से रन खर्चे. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 3/7 का रहा.
ये भी पढ़ें...
Pat Cummins MLC: IPL के बाद अब एमएलसी में कहर बरपाएंगे पैट कमिंस, जानें किस टीम से खेलेंगे