कराची: पाकिस्तान के पांच खिलाड़ी नेशनल वनडे कप मैचों के दौरान कथित तौर पर झड़प और अनुचित बर्ताव के कारण क्रिकेट बोर्ड की जांच के दायरे में है.
उमर अकमल, मोहम्मद नवाज, बिलावल भट्टी, ओवैस जिया और शाहिद युसूफ उस समय विवाद के घेरे में आ गए जब टीवी चैनलों ने दिखाया कि वे स्थानीय थिएटर में डांस शेा और ड्रामा देखने गए और बाद में झड़प में शामिल थे.
टीवी चैनलों ने फुटेज में दिखाया कि उमर अकमल थिएटर में कुछ लोगों से बहस कर रहा है और उसके बाद उनकी तरफ गुस्से से इशारा किया. सूत्रों ने बताया कि झड़प उस समय हुई जब कुछ खिलाड़ियों ने महिला कलाकारों द्वारा एक गीत फिर सुनाये जाने की फरमाइश की. उमर ने हालांकि इन आरोपों का खंडन किया है.
उसने कहा ,‘‘ आप मेरे क्रिकेट कौशल या प्रदर्शन के बारे में लिखो या कहो लेकिन किसी को मेरी निजी या सामाजिक जिंदगी के बारे में लिखने का हक नहीं है. यह सही नहीं है.’’ उन्होंने इन मीडिया रपटों का भी खंडन किया कि बोर्ड मामले की जांच कर रहा है.