श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का एलान, दो साल बाद उमर अकमल की हुई वापसी
श्रीलंका के खिलाफ पांच अक्टूबर से खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया.
श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया. दोनों टीमों के बीच पांच अक्टूबर को सीरीज का पहला मैच में लाहौर में खेला जाएगा.
पाकिस्तान ने टी-20 सीरीज के लिए अहमद शहजाद, उमर अकमल और फहीम अशरफ को टीम में वापस बुलाया है.
अहमद ने अपना आखिरी टी-20 मैच जून-2018 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था जबकि उमर अकमल ने अपना आखिरी टी-20 मैच सितंबर-2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
वहीं फहीम पाकिस्तानी जर्सी में आखिरी बार इसी साल मई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखे थे.
इन तीनों ने टीम में आबिद अली, मोहम्मद रिजवान और इमाम उल हक का स्थान लिया है. इमाम चोट के कारण टीम से बाहर गए हैं.
यह तीनों टी-20 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पांच, सात और नौ अक्टूबर को खेले जाएंगे.
इससे पहले कराची में खेले में तीन वनडे मैचों की सीरीज को पाकिस्तान ने 2-0 से अपने नाम कर लिया. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.टीम:
सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम, अहमद शाहजाद, आसिफ अली, फहीम अशरफ, फखर जमन, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, उमर अकमल, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज.