हमेशा विवादों में रहने वाले पाकिस्तानी क्रिकेट में एक बार फिक्सिंग का मुद्दा सामने आया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच फिक्सिंग की शिकायत न करने के आरोप में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल पर 3 साल का बैन लगा दिया. अकमल पर आरोप था कि सट्टेबाजों ने मैच फिक्सिंग के लिए उनसे संपर्क किया, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी बोर्ड को नहीं दी.


ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी क्रिकेट में फिक्सिंग विवाद सामने आया है. इससे पहले 2017 में पाकिस्तानी बोर्ड ने बल्लेबाज शरजील खान को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में ढाई साल के लिए बैन कर दिया था. वहीं 2010 में मोहम्मद आसिफ, सलमान बट और मोहम्मद आमिर के स्पॉट फिक्सिंग विवाद ने क्रिकेट जगत को हिला दिया था.


पाकिस्तानी क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से गिने जाने वाले उमर अकमल अपने अब तक के करियर में अक्सर विवादों में फंसते रहे हैं. उमर से पहले उनके बड़े भाई कामरान अकमल भी पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं.



उमर अकमल से जुड़े कुछ विवाद



  • फरवरी, 2020- इस साल मार्च में फिक्सिंग का मामला सामने आने से पहले फरवरी में उमर अकमल फिटनेस टेस्ट के कारण विवाद में रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक लाहौर में पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट के दौरान गुस्से में उमर ने ट्रेनर के सामने ही अपने कपड़े पूरी तरह से उतार दिए और पूछा- “कहां है मोटापा?”

  • अगस्त 2017- उमर ने तत्कालीन पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर पर बदसलूकी के आरोप लगाए थे. उमर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोच आर्थर पर गाली-गलौच और बदसलूकी के आरोप लगाए थे और कोच के खिलाफ जांच की मांग की थी. पीसीबी ने उल्टा अकमल पर कार्रवाई की और 3 मैचों के लिए बैन कर दिया. साथ ही भारी भरकम जुर्माना भी लगाया.

  • मई 2017- फिटनेस को लेकर उमर अकमल पहले भी कई बार फंस चुके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड में चल रहे पाकिस्तानी टीम के ट्रेनिंग कैंप में उमर लगातार 2 दिन में 2 बार फिटनेस टेस्ट में फेल रहे और उन्हें इंग्लैंड से वापस भेज दिया गया.

  • फरवरी 2014- उमर अकमल लाहौर में रैश ड्राइविंग के कारण फंस गए थे. उमर के खिलाफ रैश ड्राइविंग के साथ ही पुलिसकर्मी से बदतमीजी करने और काम में रुकावट डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी.

  • जनवरी 2010- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान मैच से पहले उमर ने चोट का बहाना बनाया था. उमर पर आरोप लगा कि उन्होंने चोट का बहाना इसलिए बनाया ताकि उनके बड़े भाई कामरान अकमल को टीम से ड्रॉप न किया जाए. विकेटकीपर कामरान ने पिछले मैच में कई कैच टपकाए थे और उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.


इनके अलावा भी कभी बिना इजाजत देर तक पार्टी करने, कभी बैटिंग के दौरान कई बार ग्लव्स बदलने और अलग-अलग अुशासनात्मक हरकतों के कारण उमर अकमल विवादों में रहे.


ये भी पढ़ें


उमर अकमल पर पीसीबी की कड़ी कार्रवाई, तीन साल के लिए लगाया गया बैन