Virat Kohli And Umar Akmal In T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 की तरफ बढ़ चला है. इस खबर को लिखे जाने तक कुल 6 टीमों ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब सिर्फ स्कॉटलैंड-इंग्लैंड और बांग्लादेश-नीदरलैंड्स के बीच सुपर-8 में पहुंचने की लड़ाई बाकी है. वहीं पिछली बार की रनरअप रही पाकिस्तान की टीम इस बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने कहा कि उमर अकमल के आंकड़े विराट कोहली से बेहतर हैं. 


कामरान अकमल ने कहा कि वर्ल्ड क्रिकेट में उनके भाई उमर अकमल कद के मामले में विराट कोहली के करीब भी नहीं है. लेकिन, टी20 वर्ल्ड कप में उनका स्ट्राइक रेट और हाई स्कोर विराट कोहली से ज़्यादा है. अकमल ने ARY न्यूज़ पर इस बारे में बात की. 


कामरान अकमल ने कहा, "मुझे आंकड़े कल आए हैं, मैं बात कर रहा उमर की. टी20 वर्ल्ड कप में उमर के विराट कोहली से अच्छे नंबर्स हैं. उमर तो विराट की छोटी उंगली के बराबर भी नहीं है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उमर अकमल का स्ट्राइक रेट और हाई स्कोर विराट कोहली से ज़्यादा है."


अकमल ने आगे कहा, "चूंकि हमारे पास पीआर कंपनियां नहीं हैं इसलिए हम अपने आंकड़े और प्रदर्शन सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते हैं. सोचिए अगर ये आंकड़े इन 15 खिलाड़ियों में से किसी के पास होते. अब तक उसका तूफान आ चुका होता. मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर उन्होंने विराट कोहली पर ताना मारा होता. बड़ा खिलाड़ी बनता है बड़े सौ किए हुए हैं."


उमर अकमल और कोहली के आंकड़ों में कितना है फर्क?


गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप और विराट कोहली और उमर अकमल का स्ट्राइक रेट लगभग बराबर है. उमर अकमल ने 132.42 के स्ट्राइक रेट से टी20 विश्व कप में रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में कोहली का स्ट्राइक रेट 130.52 का है. वहीं दोनों के हाई स्कोर की बात करें तो अकमल ने टूर्नामेंट का हाई स्कोर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 94 रनों का बनाया था, जबकि कोहली का होई स्कोर 89* रनों का है. 


 


ये भी पढ़ें...


UGA vs NZ: न्यूजीलैंड ने युगांडा को 40 पर ऑल आउट कर 32 गेंदों में जीता मैच, साउदी ने रचा इतिहास