पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल ने मैच फिक्सिंग की बात करके एक बार फिर क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचा दी है. अकमल ने पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल शमां टीवी को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि 2015 विश्व कप के समय उन्हें भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया गया था.


अकमल के इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है.


पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) ने इस संबंध में अकमल से 27 जून से पहले पंचाट के समक्ष पेश होने के लिए कहा है.






टीम से बाहर चल रहे अकमल ने आरोप लगाया था कि कई बार उनसे मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया और यह धमकी भी दी गयी थी कि अगर वह फिक्सिंग नहीं करते हैं तो टीम से बाहर बैठने के लिए तैयार रहें.


उन्होंने कहा कि दो गेंद छोड़ने के लिए उन्हें 2 लाख अमेरिकी डॉलर ऑफर किए गए थे. वहीं भारत के खिलाफ 15 फरवरी को हुए मैच को छोड़ने के लिए भी उन्हें पैसों का ऑफर मिला था. इंटरव्यू में अकमल ने कहा, '2015 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर मुझसे कहा गया था कि मैच छोड़ दो. मुझे बाहर बैठने के लिए पैसे ऑफर किए गए थे, लेकिन मैंने कह दिया था कि मैं प्रतिबद्धता से देश के लिए खेलता हूं और इस विषय पर मुझसे कभी बात मत करना.'


‘‘ शमां ’’ न्यूज को दिए इंटरव्यू में 28 वर्षीय अकमल ने कहा कि वह कभी भी अपने देश को नीचा नहीं दिखा सकते.


पीसीबी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उमर को एसीयू के समक्ष पेश होकर अपनी स्थिति स्पष्ठ करने के लिए कहा गया है क्योंकि बोर्ड की अनुमति के बिना खिलाड़ियों को गंभीर मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से बयान देने पर मनाही है. आपको बता दें कि अभी तक इस बात की कोई खबर खबर नहीं आई है कि क्या इस इंटरव्यू से पहले कभी अकमल ने पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई से इस बारे में बात की था या नहीं.