पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज उमर अकमल की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि उसने उमर अकमल के मामले को अनुशासन समिति के पास भेज दिया है. पीसीबी ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उमर अकमल ने भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल के सामने सुनवाई का आग्रह नहीं किया है.


पीसीबी ने एक बयान में कहा, "उमर अकमल द्वारा भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल के सामने सुनवाई के लिए अपील न किए जाने के कारण पीसीबी ने यह मामला अनुशासन समिति के चेयरमैन न्यायाधीश (सेवनिवृत्त) फजल-ए-मिरान के पास भेज दिया है." बयान में कहा गया है, "अब अनुच्छेद 4.8.1 के मुताबिक अनुशासन समिति चैयरमैन सार्वजानिक तौर पर नियमों के मुताबिक आरोप तय होने के बाद फैसला सुनाएंगे."


लग सकता है लाइफ टाइम बैन


उमर अकमल को आरोपल सामने आने के बाद पहले ही संस्पेंड किया जा चुका है. इन आरोपों की वजह से उमर अकमल पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा भी नहीं बन पाए. उमर अकमल पर लगे हुए आरोप सही साबित होते हैं तो उनके क्रिकेट खेलने पर हमेशा के लिए बैन लगाया जा सकता है.


विवादों में रहते हैं उमर अकमल


उमर अकमल का क्रिकेट में सफर उसी दौरान शुरू हुआ था जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का आगाज किया था. लेकिन लेकिन डेब्यू में ही शतक जड़ने वाले उमर अकमल सिर्फ 16 टेस्ट मैच खेल पाए हैं. उमर अकमल ने अब तक 121 वनडे और 84 इंटरनेशनल ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेले हैं.


अपनी फिटनेस को लेकर उमर अकमल काफी विवादों में रहे हैं. उमर अकमल ने कुछ महीनों पहले ही अपने ट्रेनर के साथ गलत बर्ताव किया था. उमर अकमल को पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी ऑर्थर के साथ बदतमीजी की वजह से लाहौर में प्रैक्टिस कैंप से अलग कर दिया गया था. 2017 में चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए हुए फिटनेस टेस्ट में भी उमर अकमल फेल हो गए थे.


शाहिद अफरीदी ने किया अपने ऑल टाइम प्लेइंग XI का एलान, सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी ही शामिल